सांचौर। सांचौर शहर की इंद्रा कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पंखे में फैले करंट की चपेट में आकर माँ और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रतनाराम(37) पुत्र भलाराम लोहार और उसकी माँ सतिदेवी(65) पत्नी भलाराम निवासी इंद्रा कॉलोनी सांचौर के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रतनाराम घर में लगे एक पंखे में फैले करंट की चपेट में आ गया। बेटे को तड़पता देख माँ सतिदेवी उसे बचाने दौड़ी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह भी विद्युत करंट की चपेट में आ गई। करंट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को सांचौर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है, जिसके बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। यह हृदयविदारक घटना पूरे इलाके में शोक की लहर फैला गई है।



