– सांचौर का मौलवी ओसामा उमर राजस्थान ATS के हत्थे; 4 साल से आतंकी संगठन TTP के संपर्क में, स्लीपर सेल तैयार करने का खुलासा
राजस्थान ATS ने सांचौर के मौलवी ओसामा उमर को गिरफ्तार करने के बाद कड़ी पूछताछ की है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से प्रभावित ओसामा देश में स्लीपर सेल तैयार कर रहा था और कई युवाओं को जिहाद की ट्रेनिंग के लिए ब्रेनवॉश भी कर चुका था। पकड़े गए युवाओं में से 4 को डी-रेडिकलाइजेशन सेंटर भेजा जा चुका है।

मोबाइल डेटा से खुली बड़ी साजिश : गिरफ्तारी से पहले ओसामा ने अपना पूरा मोबाइल डेटा डिलीट कर दिया था, लेकिन FSL ने रिकवर कर लिया। जिसमें से मोबाइल से 3 लाख से ज्यादा कट्टरपंथी फोटो बरामद की हैं। वहीं कई फोटो पर उर्दू-अरबी-फारसी में कट्टर संदेश, मोबाइल से 4 साल का पूरा डिजिटल रिकॉर्ड मिला। साथ ही ओसामा के पास से अफगानिस्तान की सिम भी बरामद हुई है। एजेंसियां अब इनका टेक्निकल और भाषा विशेषज्ञों के साथ विश्लेषण कर रही हैं।

अफगानिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग लेने की थी तैयारी : ATS IG विकास कुमार के अनुसार, ओसामा 8 नवंबर को दुबई होते हुए अफगानिस्तान भागने वाला था, जहां TTP के बेस कैंप में उसे ट्रेनिंग मिलनी थी। ट्रेनिंग के बाद भारत लौटकर वह अपनी स्लीपर सेल एक्टिवेट करने की योजना में था। लेकिन इससे पहले ही उसे 4 नवंबर को डिटेन कर लिया गया और 6 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।

लश्कर के आतंकी सैफुल्लाह से था प्रभावित : जांच में सामने आया कि ओसामा लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सैफुल्लाह से गहराई से प्रभावित था। वह उसके वीडियो देखता था और सैफुल्लाह के कुछ रिश्तेदारों से संपर्क में था। वहीं युवाओं का ब्रेनवॉश करवाने के लिए वॉयस मैसेज से बातचीत भी कराता था
परिवार को थी जानकारी, कई शहरों में इमाम रह चुका : ओसामा के परिवार का धार्मिक इतिहास बड़ा रहा है।
• परनाना वली मोहम्मद 1957-62 में बाड़मेर से विधायक
• नाना जमीयत उलेमा-ए-हिंद राजस्थान के नायब
• पिता मदरसे में शिक्षक
• चाचा मस्जिद में अजान देते हैं
ओसामा ने करौली, अजमेर, जोधपुर, फलौदी, झुंझुनूं और सांचौर की कई मस्जिदों में इमाम के रूप में काम किया है। परिवार ने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना।

2023 में कट्टरपंथ की गिरफ्त में आया : पूछताछ में सामने आया कि ओसामा पढ़ाई में बेहद तेज था और कई भाषाओं का ज्ञाता। लेकिन 2023 में उसका झुकाव सोशल मीडिया पर सक्रिय कट्टरपंथी संगठनों की ओर हो गया। उसी समय उसने TTP के एक सदस्य को फॉलो करना शुरू किया और संगठन की विचारधारा को फैलाने में लग गया।



