•सरकारी कार्यालयों में 1 नवंबर का अवकाश घोषित
JAIPUR DESK.प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को राज्य सरकार की ओर से एक और बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में 3 प्रतिशत बढ़ाने के बाद अब एचआरए में बढ़ोतरी की है। सरकार ने दिवाली से ठीक एक दिन पहले इसके आदेश जारी किए है। ऐसे में इस बार सरकारी कर्मचारियों की दीपावली की खुशी डबल हो गई हैं। कर्मचारियों की मांग पर सरकार ने एक नवंबर को अवकाश की भी घोषणा की है।
वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब सरकारी कर्मचारियों को दिसम्बर से महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ ही मकान किराया भत्ता भी अधिक मिलेगा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर मकान किराया भत्ता बड़े शहरों के लिए 18 से बढ़ाकर 20 एवं अन्य शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 9 से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाएगा। इसका लाभ दिसम्बर में मिलने वाले वेतन के साथ दिया जाएगा।
राजस्थान सरकार ने दीपावली बोनस देने की घोषणा के बाद दीपावली से पहले कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की घोषणा की गई। नवम्बर माह से बढ़े हुए डीए की राशि मिलेगी। वहीं, दिवाली से एक दिन पहले सरकार ने कर्मचारियों के हित में एक और बड़ा फैसला लिया।