जिले में चक्का जाम, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ सांचौर, हजारों की संख्या में पहुंचा पुलिस जाब्ता
•आमरण अनशन के तीसरे दिन सैकड़ो की संख्या में धरना स्थल पर पहुंचे जिलेवासी
•शनिवार को पुरा जिला पूर्णतया रहेगा बंद, सभी संस्थाओं ने दिया समर्थन
•पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई की तबीयत में आई भारी गिरावट फिर भी डटे धरना स्थल पर
सांचौर. जिले को निरस्त करने की अटकलों के बीच पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई का कलेक्ट्रेट के सामने आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। यह अनशन जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले किया जा रहा है। जिसमें पूर्व मंत्री बिश्नोई ने बताया कि जब तक राज्य सरकार सांचौर जिले के निरस्तीकरण के मुद्दे पर स्पष्ट बयान नहीं देती, उनका अनशन और धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जालोर एसपी को सांचौर एसपी का अतिरिक्त चार्ज देने के बाद से लोगों में आशंका है कि सांचौर जिले को समाप्त किया जा सकता है। यह कदम जनता के हितों की सुरक्षा के लिए उठाया है। किसी भी कीमत पर सांचौर को जिला बनाए रखने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
पूर्व मंत्री सुखराम सहित 19 व्यक्ति आमरण अनशन पर
सांचोर जिले को लेकर दिए जा रहे धरने में पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई, चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिंदूसिंह दूठवा, सुरजन राम बिश्नोई, सुरेश कुमार माहेश्वरी, भागीरथ राम विश्नोई, अनिल जानी वरणवा, गिरधारीसिंह, विजयपाल सिंह, पूनमाराम साहू, मांगीलाल सारण, शंकरलाल नैन, किशनलाल, भागीरथ कांवा, पबसिंह राजपूत, रेवतसिंह राजपूत, कमलेश बांगड़वा, नगसिह राजपूत, शैतानसिंह राजपूत सहित लोग आमरण अनशन पर हैं। वही 50 से ज्यादा लोग क्रमिक अनशन पर हैं।
बाजार, स्कूल व कॉलेज, सब रहेंगे बंद
जिला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर 28 सितंबर शनिवार को सांचोर का बाजार पूरी तरीके से बंद रहेगा। साथ ही स्कूल, कॉलेज और सभी तरीके ठेले, बसे और टैक्सियां भी बंद रहेगी। सांचोर जिले के लोगों ने जिला बचाने के लिए चक्का जाम करने की भी चेतावनी दी है। ऐसे में आज दिनभर सांचोर जिला बचाने को लेकर विभिन्न संगठनों के द्वारा ज्ञापन सौंपे गए। जिसमें बार एसोसियन सांचोर, समस्त व्यापार संघ सांचोर, विप्र फाउंडेशन सांचोर, टेक्सी यूनियन सांचोर, निजी विधालय संघ सांचोर, अखिल भारतीय मानवाधिकारी निगरानी समिति सांचोर, राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान, भारतीय किसान यूनियन सांचोर शामिल है।
आमरण अनशन पर बैठे पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई के स्वास्थ्य में आई गिरावट
आमरण अनशन पर बैठे लोगों की मेडिकल जांच की गई। जिसमें पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ पाया गया। वहीं वजन भी घट गया, यूरिन में कीटोन की मात्रा बढ़ने से हालात नाजुक बन गए हैं। जिसके बाद में चिकित्सकों ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। चिकित्सको ने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। स्वास्थ्य में गिरावट के चलते तबियत बिगड़ सकती हैं। ऐसे में पूर्व मंत्री बोले; जब तक सांचोर जिले को लेकर सरकार स्पष्ट बयान नहीं दे देती तब यही रहूंगा, भले कुछ भी हो जाए, रात्रि में ज्यादा से ज्यादा लोगों को धरने में पहुंचने की अपील की है।