जालौरराजनीतीराजस्थानसांचौर

सांचोर जिला रहेगा या नहीं? पूर्व मंत्री बिश्नोई देर रात जयपुर के लिए रवाना, कमेटी के नेताओं से करेंगे मुलाकात

•भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान के बाद हलचल तेज

सांचौर जिला हटेगा बयान के बाद सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री पहुंचे जयपुर

पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई जयपुर रवाना से पूर्व मीडिया से बोले; सांचौर जिले को जो छेङेगा हम उनको छोड़ेंगे नहीं

सांचोर.सांचोर जिला रहेगा या नहीं……? यह सवाल आज हर किसी के जहन में उठ रहा है क्योंकि कल रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के द्वारा दिये गए एक बयान के बाद नए जिलों को लेकर एक हलचल पैदा हो गई हैं। उन्होंने अपने बयान में सांचोर जिले का भी जिक्र किया है।

पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई रेलवे स्टेशन से जयपुर के लिए प्रस्थान करते हुए

उनका कहना है कि सांचोर सहित कई ऐसे जिले भी है जो कि मापदण्डों के अनुरूप नहीं हैं। ऐसे में नए बने जिलों में से करीब 6 से 7 जिले हटाए जाएंगे। इस बयान के बाद में सांचोर जिले के लोग इसके विरोध में उतर आए हैं। लोगों का कहना है कि अगर सांचोर जिले को रद्द करने की सोची तो एक बड़ा आंदोलन होगा और अंतिम समय तक सांचोर जिले को यथावत रखने के लिए आंदोलन किया जाएगा।

पूर्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई सांचौर से जयपुर के लिए रवाना होते हुए

पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई देर रात जयपुर के लिए रवाना

प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के द्वारा दिये गए बयान के बाद में पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई के द्वारा भी एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार के मन मे खोट हैं। इसलिए उनकी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ऐसे वक्तव्य दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष के द्वारा दिये गए वक्तव्य की हम निंदा करते हैं, सांचोर जिला सभी मापदण्डों को पूरा करता है, पुराना जिला जालोर जो कि 150 किलोमीटर दूर हैं,

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष द्वारा सांचोर जिले को निरस्त करने के दिए बयान के विरोधस्वरूप एवं सांचोर को जिला यथावत रखने की मांग को लेकर सांचौर बार एसोसिएशन की हड़ताल

ऐसे में यहां के लोगों को जालोर जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार के द्वारा सांचोर जिले की घोषणा की गई थी।

राज्य मंत्री बिश्नोई ट्रेन के माध्यम से रवाना हुआ जयपुर

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जिले को यथावत रखने की मांग की

सांचोर जिले को यथावत रखने की मांग सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ता ही नहीं कर रहे हैं बल्कि भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि सांचोर जिले को यथावत रखा जाए, अगर पुनर्सीमांकन करना चाहे तो कर सकते हैं लेकिन जिला मुख्यालय सांचोर ही रखे। अन्यथा भाजपा को इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है। हालांकि अभी तक भाजपा सांचोर के किसी बड़े नेता या स्थानीय निर्दलीय विधायक के द्वारा इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई हैं।

रेलवे स्टेशन पर बैठे पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!