illegal hookah bar : सांचौर पुलिस ने शहर में स्थित प्रतिष्ठित श्री बालाजी रेस्टोरेन्ट एण्ड बैकेट हॉल में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार का पर्दाफाश करते हुए संचालक विकाश कुमार पुत्र गणपत लाल सारण निवासी डावल को गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर विकास कुमार द्वारा चलाए जा रहे भोकाल ऑपरेशन के तहत की गई।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कलस्टर कैफे एण्ड लांज में छापा मारा, जहां तम्बाकु युक्त फ्लेवर चिलम में डालकर हुक्का पिलाया जा रहा था। पुलिस ने वहां से सात हुक्का, सात पाइप, चिलम, जलते हुए कोयले, फ्लेवर वाली तम्बाकु सामग्री और अन्य सामान बरामद किया।

गिरफ्तार विकाश कुमार के कब्जे से तम्बाकु युक्त फ्लेवर सामग्री, 13 डिब्बे फ्लेवर और 18 पैकेट हुक्का फ्लेवर के साथ पकड़ा गया। इसके अलावा हुक्का पियने वाले आठ व्यक्तियों के खिलाफ भी कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 4/6 के तहत कार्रवाई की गई। संचालक विकाश कुमार के खिलाफ संशोधित कोटपा अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
