सांचोर। सांचोर जिले के किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद में जिला कलेक्टर शक्तिसिंह राठौड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस सांकेतिक धरने के माध्यम से प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि 7 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगामी 2 दिसंबर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बताया कि इस सांकेतिक धरने में नर्मदा नहर की समस्त वितरिकाओं में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करके टेल तक पानी पहुंचाने, डिस्कॉम में डिमांड राशि भरने के बावजूद कनेक्शन जारी नहीं करने वाले कनेक्शन जल्दी शुरू करने, जले हुए ट्रांसफार्मर निर्धारित समय में बदलने, रबी फसल बीमा क्लेम की राशि जल्द खातों में जमा करने, डब्ल्यूबीएम सड़को का निर्माण जल्द शुरू करने और जल जीवन मिशन में वंचित रहे घरों में पानी कनेक्शन जोड़ने की मांग की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर की मौजूदगी में अधिकारियों और किसानों के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता की गई। जिसमें कई मांगे मानने के साथ ही अन्य पर आश्वासन दिया गया।
