जालोर जिले की सांचौर पुलिस ने ऑपरेशन मदमर्दन एवं ऑपरेशन धरपकड़ के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध डोडा पोस्त परिवहन के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस थाना सांचौर की टीम ने सख्त नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर की एक स्विफ्ट कार को रुकवाया। पुलिस ने मौके से आरोपी दिनेश कुमार पुत्र भैराराम, निवासी करावड़ी पीएस झाब को गिरफ्तार किया। आरोपी अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के मामलें में फरार था। आरोपी के विरुद्ध जालोर कोतवाली में अवैध मादक पदार्थों को लेकर मामला दर्ज था। जिसमें वह फरार चल रहा था। जिसके बाद में सांचौर पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके कोतवाली को सुपुर्द किया गया।