राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसीन का हुआ भूमि पूजन व शिलान्यास
Rajasthan News : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अनुमानित 832 लाख की राशि से निर्मित होने वाले जसवंतपुरा ब्लॉक में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसीन का भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम रविवार को राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिथ्य व सांसद लुम्बाराम चौधरी की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मं जानकारी देते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण से रामसीन व आस-पास के निवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 8 चिकित्सक व 35 नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति होगी।

उन्हांने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सीय सुविधाओं के विकास के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलवाने के लिए कृत संकल्पित है।

सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व प्रधानमंत्री जन -धन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भैराराम जाणी व सरपंच चन्द्रवीर सिंह ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी किया।

इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी रामलाल मीना, जसवंतपुरा प्रधान विमला चौहान, जिला परिषद सदस्य सुकी देवी राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य नीरू कंवर, सेवानिवृत आईएएस गंगासिंह परमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भैराराम जाणी, बीसीएमओ डॉ. प्रशान्त सैन सहित बड़ी संख्या आमजन मौजूद रहे।