ड्यूटी पर जाते हुए खत्म हुआ सफर, ट्रक ने ली युवक की जान, सांचौर डिस्कॉम अधिकारियों ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, गांव में छाया मातम, कुछ दिन बाद घर में बजने वाली की शहनाई, अब छाया मातम।
Sanchore News: सांचौर शहर के मुख्य चौराहे से रानीवाड़ा जाने वाले सड़क मार्ग पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। घटना भारतमाला एक्सप्रेस वे के पास की है, जहां एक ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक हनुमान पुत्र रूगनाथ बिश्नोई निवासी हाड़ेतर (सांचौर) की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हनुमान बाइक से सांचौर की ओर आ रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही सांचौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सांचौर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

मामला दर्ज, जांच शुरू: सांचौर थाने के एएसआई नैनाराम बिश्नोई ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई मदन लाल पुत्र आसुराम की ओर से रिपोर्ट दी गई है, जिसमें ट्रक चालक की लापरवाही से हुई मौत का उल्लेख किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डिस्कॉम अधिकारियों ने जताया दुख: परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक हनुमान डिस्कॉम की एफआरटी टीम में हेल्प डेस्क पर कार्यरत था, जबकि उसके पिता रूगनाथ राम बिश्नोई भी डिस्कॉम में कार्यरत हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सहायक अभियंता मोटाराम खीचड़, कनिष्ठ अभियंता केवाराम चौधरी, कनिष्ठ अभियंता सागर पालेचा सहित कई अधिकारी व कार्मिक अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।