लापरवाही-बाइक सवार तीनों युवकों में से किसी के भी नहीं पहना हुआ था हेलमेट, तीनों युवकों के सिर फटने से मौत
सांचौर.जिले के नेशनल हाईवे 168 पर दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक बाइक की भीषण भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौत, सांचौर से गुजरात जा रहे थे तीनों युवक, पुलिस ने तीनों मृतकों के शव रखवाए मोर्चरी में, मामले की जांच में जुटी पुलिस, ट्रक चालक मौके से हुआ फरार, पुलिस ने तलाश की शुरू, नेशनल हाईवे 168A पर गुजरात बॉर्डर के समीपवृति पलादर गांव कि सरहद में हुआ हादसा।
सांचौर थाना अधिकारी हुकमाराम ने बताया कि सांचौर के नेशनल हाईवे 168A पर एक ट्रक और मोटरसाइकिल की आपस में भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 168A पर एक ट्रक गुजरात से राजस्थान की ओर आ रहा था। वही बाइक पर सवार तीन युवक राजस्थान से गुजरात की ओर जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे पर सरहद पलादर के पास तेज गति से ट्रक व मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हुई जबकि एक अन्य गंभीर घायल को मौके पर पहुंची पुलिस ने सांचौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन इलाज के दौरान तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया।
घटना में गुजरात निवासी तीनों युवक की मौत हो गई पुलिस के अनुसार तीनों युवक गुजरात के धानेरा के पास डोवा गांव के निवासी है। घटना में डोवा गांव निवासी ईमाराम पुत्र चनाराम भील व दिनेश पुत्र माधाराम भील और गणेशाराम पुत्र दानाराम देवासी की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड जुट गई। सूचना मिलते ही सांचौर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू की।
इधर घटना के बाद ट्रक का चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव को सांचौर शहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार तेज गति के चलते दोनों वाहनों में भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक पर सवार तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लगने से दो की मौके पर व एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वही इस हादसे के थोड़ी देर बाद सांचौर थाना क्षेत्र के पांचला गांव में भी सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक किरण मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई एवं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनको सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
____बाइक व ट्रक के बीच सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर यातायात जाम को दुरुस्त करवाया।
_______हुकमाराम थाना अधिकारी सांचौर