ऑपरेशन ‘भौकाल’ के तहत सांचौर पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के पव्वों की 12 पेटियां और बीयर की बोतलो के 8 कार्टून बरामद किये गए हैं। साथ ही शराब के परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (नं. GJ03HK6869) को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सांकड़ चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह के द्वारा रात्रिकालीन गश्त व नाकाबंदी के दौरान बस स्टैंड सांकड़ पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहनसिंह पुत्र प्रभुजी (निवासी बिछीवाड़ा, गुजरात) और रविसिंह पुत्र मंगल सिंह (निवासी धानेरा, गुजरात) के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सांचौर में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।