ऑपरेशन मदमर्दन के तहत जालौर जिले की चितलवाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 3.670 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा तस्कर फरार हो गया। एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में एएसपी सांचोर आवड़दान रतनू और वृताधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन में थानाधिकारी बलदेवराम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पहली कार्रवाई सरहद हालीवाव में दबिश देकर आरोपी गणपत विश्नोई (46) निवासी हालीवाव के घर के पीछे पशु बाड़े से 720 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत थाना चितलवाना में मामला दर्ज किया गया।

वहीं दूसरी कार्रवाई में चितलवाना के जाणियो की ढाणी में आरोपी जगदीश विश्नोई के घर के पास पशु चारे में छुपा कर रखा गया 2.950 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया। हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त और नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है।