Sanchore News सांचौर स्थित उप परिवहन कार्यालय 12 फरवरी 2025 से बंद पड़ा हुआ है, जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जब भी कोई व्यक्ति परिवहन कार्य के लिए कार्यालय जाता है, तो उसका काम नहीं हो पा रहा है, उसे या तो भीनमाल या जालोर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

सूत्रों के अनुसार, इस कार्यालय में एल.डी.सी. (लोअर डिवीजन क्लर्क) पद की नियुक्ति समाप्त हो गई है, जिसके कारण कार्यालय का संचालन बाधित हो गया है। इससे न केवल आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस और मूल लाइसेंस का नवीनीकरण भी प्रभावित हो रहा है, जिसके परिणामस्वरूप कई मामलों में लाइसेंस निरस्त हो रहे हैं और आमजन को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।

स्थानीय निवासियों ने जिला कलेक्टर से अपील की है कि जल्द से जल्द नवीन एल.डी.सी. को पदस्थापित किया जाए और उप परिवहन कार्यालय को पुनः सुचारू रूप से चालू कराया जाए ताकि नागरिकों को आवागमन में सहूलियत हो सके और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।
