Exident Road: नेशनल हाईवे 68 पर सांचोर के पास धमाणा गांव की सरहद में एक शराब से भरी XUV 300 कार और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई, हादसे के बाद तस्कर मौके से फरार हो गए। हादसा अल सवेरे के आसपास हुआ। सूचना के बाद में सांचोर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर की गई। वहीं अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे का अनुसंधान किया जा रहा है।

हादसे के बाद गाड़ी में बिखरी शराब : हादसे की सूचना के बाद में सांचोर पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने देखा कि एक XUV300 कार सड़क किनारे क्षतिग्रस्त पड़ी थी, वहीं ट्रक सड़क के पास ही खेत मे खड़ा था। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें शराब के कार्टून भरे हुए थे जो हादसे के बाद कार में ही बिखर गए। पुलिस ने कार में से पंजाब निर्मित शराब को जब्त किया।

अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि हादसे के बाद शराब के कार्टून सड़क पर बिखर गए थे, जिसमें से कई कार्टून राह चलते राहगीरों ने उठा लिए होगे, ओर कई कार्टून जोरदार भिड़त के बाद टूट फूट गए। पुलिस द्वारा मौके से बरामद पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांड के करीब 23 कार्टून जब्त किए गए।

हादसे का कारण यह भी रहा होगा: नेशनल हाईवे 68 सांचौर के आसपास के क्षेत्र में कई जगह से टूटा हुआ है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं जिससे वाहन चालक कई बार गढ़ों से बचने के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाता है। अल सुबह एक्सयूवी की भिड़त मां अमृता देवी उद्यान के सामने हुई, इसी स्थान पर कुछ दिन पूर्व एलपीजी गैस से भरा हुआ टैंकर भी गड्ढे को बचाने के चक्कर में पलट गया था। उस वक्त गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, नहीं तो जयपुर के भांकरोटा जैसा भयानक हादसा हो सकता था, पास स्थित उद्यान में सैकड़ो की संख्या में हिरण व विभिन्न प्रकार के पशु पक्षी रहते हैं।

इस क्षेत्र में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन वाहन चालक हादसे के शिकार हो रहे हैं लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी कुंभकरण की नींद में सो रही है। पुलिस के द्वारा कार में से बीमा की छायाप्रति और HDFC बैंक का फास्ट टैग को बरामद किया है। इसके आधार पर अब पुलिस तस्करो की तलाश में जुट गई है।