सांचौर जिले का नेहड़ क्षेत्र माना जाता है भाईचारा के लिए फिर इस प्रकार की घटना क्यों?
सांचोर जिले के सरवाना थाना क्षेत्र के सुथड़ी उमरकोट गांव की सरहद दो पक्षों में हुई मारपीट के मामलें में एक युवक की मौत हो गई। वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। वहीं मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पर मेडिकल बोर्ड के द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया। सरवाना पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जांच में जुटी हैं।

लाठी, बैट और धारदार हथियार से किया हमला
थानाधिकारी सूरजभान सिंह ने बताया कि चुन्नीलाल घांची ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं सोमवार को अपने घर सुजानपुरा से परिवार सहित अपनी निजी कार से बालेरा गांव की तरफ जा रहा था, तब वरणवा गाव की सरहद में सामने से बालेरा निवासी मसराराम पुत्र नानजीराम पुरोहित, पुनमाराम पुत्र राणाराम पुरोहित, तेजाराम पुत्र नानजीराम पुरोहित, नरभाराम पुत्र नानजीराम पुरोहित व अन्य बालेरा के निवासी सामने से कार लेकर आये,

मार्ग के दोनो तरफ झाडी होने की वजह से दोनो गाड़ियां साइड नही होने की वजह से सामने वाली गाड़ी में सवार लोग निचे उतरे व मुझ चुन्नीलाल को मारने लगे एवं मेरे साथ मारपीट कर मेरे कपड़े फाड़ दिये व गले में पहनी हुई सोने की चैन वजन 2 तोला व हाथ में पहनी हुई दो अगुठी वजन डेढ तोला छीन ली तथा सुराचंद की तरफ रवाना हो गयें। तब मैंने मेरे साथ हुई आप बित्ती अपने पिता गमनाराम व अन्य जान पहचान वालो को बताई। और उसके बाद मैं वापस घर आ गया।

बाद में मैं तथा माघाराम उर्फ मनीष पुत्र मोहनलाल, प्रकाश पुत्र जीवाराम, प्रकाश पुत्र हीराराम, मदन पुत्र गमनाराम एवं मेरे अन्य जान पहचान वाले उपरोक्त आरोपीयों को ओलभा देने की नियत से सुथडी उमरकोट की तरफ गाडी लेकर गये, तो वो लोग अपनी गाड़ी में सुलेमान की ढाणी के पास हमारे को मिले। जैसे ही हम गाडी से निचे उतरे तो वो लोग गाड़ी में से लाठी, बैट व अन्य धार दार हथियार ले कर हमारे उपर अचानक से हमला कर दिया।

जिसमें माधा उर्फ मनिष पुत्र मोहन लाल के सिर में गम्भीर चोट लगी। जिससे माधा उर्फ मनिष पुत्र मोहन लाल बेहोश हो कर नीचे गिर गया, जिसे हम तुरन्त सांचोर में स्थित शिम्स होस्पिटल लेकर आये, जहाँ डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर के आगे रेफर कर दिया, जिसे हम आगे पालनपुर होस्पीटल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में माधा उर्फ मनिष पुत्र मोहन लाल की मौत हो गई।

पीड़ित परिवार और समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पीड़ित परिवार और समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर शक्तिसिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपियों को गिरफ्तार करने, मृतक माधा उर्फ मनिष पुत्र मोहन लाल घांची का पोस्टमार्टम एक विशेष मेडिकल टीम से करवाने, द्वोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करवाने, मृतक के परिवार के आश्रित को सरकारी नौकरी देने और मृतक के परिवार के आश्रित को अधिकतम सरकारी मुआवजा दिया जाने की मांग की गई।

दूसरे पक्ष ने भी थाने में दी रिपोर्ट
इस मामलें को लेकर दूसरे पक्ष ने भी सरवाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें 4 लोगों को नामजद किया गया है। लालाराम पुत्र नानजीराम पुरोहित निवासी बालेरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वे सुराचन्द में मोखे में जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। जिसमें आरोपी चुनाराम पुत्र गमनाराम, मदन पुत्र गमनाराम, अनिल पुत्र गमनाराम, गमनाराम पुत्र धर्माराम सहित अन्य 10-15 व्यक्तियो ने उन पर हमला कर दिया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हैं।
