खेल कूदछात्र-छात्राएंजालौरराजस्थानविधालयशिक्षा जगतसांचौर

वासन चौहान में 68वी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

वासन चौहान में 68वी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

सांचोर.68वीं ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक वर्ग छात्र छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वासन चौहान में भंवरलाल जाखड़ विकास अधिकारी पंचायत समिति सांचौर के मुख्यातिथ्य, आसुराम पुरोहित सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कीलवा की अध्यक्षता, दिलीप कुमार शर्मा पीईईओ किलवा, राहुल सिंह ग्राम विकास अधिकारी कीलवा, जगदीश बिश्नोई वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक और मफाराम चौधरी व्याख्याता के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।

वासन चौहान में 68वी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

ग्रामवासियों द्वारा भारतीय संस्कृति की परंपरा के अनुरूप अतिथियों का साफा और माला द्वारा स्वागत किया गया। प्रतियोगिता सचिव मोहनी बिश्नोई ने स्वागत भाषण व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लॉक के सभी पीईईओ की टीम में भाग ले रही है ।मुख्य अतिथि भंवरलाल जाखड़ ने कहा की खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, खेलों से बालकों का सर्वांगीण विकास होता है, खेलों से सहयोग, सहनशीलता, प्रेम और नेतृत्व क्षमता के गुणों का विकास होता हैं। दिलीप कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर वोहताराम पुरोहित, चंदन सिंह, दूदाराम चौधरी, कालाराम पुरोहित, भावाराम सुथार, केहराराम प्रजापत, सुखदेव पुरोहित, लाधाराम रुदवा, भव सिंह, निकुल पुरोहित, नरपत सिंह, सुरेश कुमार पुरोहित, चंपाराम सुथार भूरसिंह चौहान, धीराराम पुरोहित, नगाराम चौधरी, रायमल सुथार, मफत लाल रावल, धोलाराम विश्नोई, शांतिलाल देवासी, मंगल सिंह, गगन चौधरी, शांतिलाल विश्नोई, भजन लाल विश्नोई, रामपाल, नरेंद्र सिंह, महेश कुमार, नागजीराम चौधरी, उत्तम सिंह, रूगनाथ राम देवासी, अमृत लाल, प्रकाश विडारा, धनजी राम रुदवा, हितेश कुमार, राणाराम पुरोहित, अर्जुन राम सुथार, हीरा राम जाट, रमेश कुमार पुरोहित, दशरथ पुरोहित तीजा विश्नोई, संगीता विश्नोई सहित लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राज्य पुरस्कृत शिक्षक जगदीश पुरोहित ने किया।

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!