Blogजालौरजैसलमेरजोधपुरबाड़मेरराजस्थानसांचौर

चर्चित आईएएस टीना डाबी के पति जालौर के कलेक्टर बने, डाबी को बाड़मेर की कमान

भजन लाल सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,108 IAS अफसरों के हुए तबादले, डॉ. प्रदीप. के गवांडे होंगे जिला कलेक्टर जालोर, जिला कलेक्टर पूजा पार्थ का तबादला

भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 108 अधिकारियों को बदला है। इनमें 96 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है जबकि एपीओ चल रहे 10 IAS को भी पोस्टिंग दी गई है। सभी को उद्योग विभाग में ही विशेषाधिकारी के पद पर लगाया गया है।

जालौर के नए कलेक्टर डॉ. प्रदीप. के गवांडे

वहीं, वित्त विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा और गृह विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार को नहीं बदला गया है। अरोड़ा कांग्रेस राज के दौरान भी वित्त विभाग के एसीएस रहे। जबकि आनंद कुमार साल 2022 से एक ही विभाग में हैं। नए फेरबदल में जयपुर व बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त का भी ट्रांसफर किया गया है। वहीं, जयपुर सहित 12 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं।

बाड़मेर के जिला कलेक्टर निशांत जैन का हुआ तबादला

शुभ्रा सिंह को रोडवेज में भेजा, गायत्री राठौड़ मेडिकल में

स्वास्थ्य विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह का ट्रांसफर रोडवेज अध्यक्ष पद पर किया है। उन्हें लंबे समय से बदलने की चर्चाएं थीं। गायत्री ए राठौड़ का पर्यटन विभाग से स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर लगाया है। वहीं, भास्कर सावंत पीएचईडी के प्रमुख सचिव होंगे। समिति शर्मा को पशुपालन में भेजा गया है। एसीएस श्रेया गुहा को परिवहन से ग्रामीण विकास विभाग में नई पोस्टिंग मिली है।

बाड़मेर की नई जिला कलेक्टर होगी टीना डाबी

5 साल से अरोड़ा एक ही विभाग में, अब भी बरकरार

बड़े प्रशासनिक फेरबदल में वित्त विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा और गृह विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार को नहीं बदला गया है। वित्त विभाग में एसीएस अखिल अरोड़ा लंबे समय से वित्त विभाग की कमान संभाल रहे हैं। अरोड़ा 31 अक्टूबर 2020 से वित्त विभाग में हैं, कांग्रेस राज के दौरान उन्हें 2020 में प्रमुख सचिव के पद पर पोस्टिंग मिली थी।

आईएएस टीना डाबी का जैसलमेर से बाड़मेर हुआ तबादला

साल 2022 में वे प्रमोशन के बाद एसीएस बन गए, लेकिन उनका विभाग बरकरार रहा। वहीं, आनंद कुमार 28 अक्टूबर 2022 से गृह विभाग में हैं, उन्हें कांग्रेस राज में गृह विभाग के प्रमुख सचिव पद पर पोस्टिंग मिली थी। बाद में वे प्रमोशन के बाद एसीएस बन गए, लेकिन उनका कहीं ट्रांसफर नहीं हुआ।

आईएएस टीना डाबी

गहलोत राज में सीएमओ में सचिव रहीं आरती डोगरा होंगी डिस्कॉम्स चेयरमैन

तीनों बिजली कंपनियों के चेयरमैन पद से भानु प्रकाश एटुरू का तबादला जनजााति विकास विभाग टीएडी के सचिव के पद पर किया है। आरती डोगरा को एटुरू की जगह अब डिस्कॉम्स प्रमुख के पद पर लगाया है, उन्हें आईटी विभाग से तबादला करके नई पोस्टिंग दी है। डोगरा गहलोत राज में सीएमओ में रही हैं। वहीं, पशपालन विभाग के सचिव विकास सीतारामजी भाले का तबादला राजस्थान सिविल सेवा अपील प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर किया है।

जालौर के नए जिला कलेक्टरडॉ. प्रदीप. के गवांडे

12 जिलों में बदले गए कलेक्टर

जयपुर सहित जालोर, झुंझुनूं, सीकर, राजसमंद, चूरू, अजमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और अलवर के कलेक्टर्स का भी ट्रांसफर किया गया है। वहीं, नए बने दो जिलों डीग और खैरथल-तिजारा में भी नए कलेक्टर लगाए गए हैं। नई लिस्ट में बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को खेल विभाग में शासन सचिव लगाया गया है। वहीं, आरूषि अजय मलिक की जगह रश्मि गुप्ता को जयपुर संभागीय आयुक्त बनाया गया है।

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!