छात्र-छात्राएंजालौरभीनमालराजस्थानविधालयशिक्षा जगतसांचौर

बागोड़ा के बिजलिया गांव के राउमावि के छात्रों को शिक्षक द्वारा स्कूल से बाहर निकालने पर प्रदर्शन

सांचौर.जिले के बागोड़ा उपखंड क्षेत्र के बिजलियां गांव के स्कूली छात्रों द्वारा आज स्कूल के आगे प्रदर्शन किया गया।

जानकारी के अनुसार छात्रों का कहना है की वह जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने गए थे, वहां प्रभारी शारीरिक शिक्षक ने उन्हें प्रताड़ित किया व रात को 2 बजे तक रूम की व्यवस्था नहीं करवाई गई। जिस वजह से अर्द्ध रात्रि के दो बजे तक सड़को पर रात गुजारनी पड़ी, फिर शिकायत के बाद दो बजे PTI व PEEO आए व छात्रों को पहचानने से इंकार कर दिया।

छात्र ने कहा कि खेल भावना हमारे आहत हुई है।

खेलकूद मे भाग नहीं लेने के लिए परेशान किया

छात्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि टीम के प्रभारी ने भी खेल पुरे होने से पहले ही हमें बाहर करवा दिया व बिना किराया दिए घर के लिए रवाना कर दिया गया, जिससे हमारे मन एवं भावना को काफी गहरी ठेस पहुंची।

स्कूल के आगे खड़े होकर प्रदर्शन करते हुए बिजलिया स्कूल के छात्र

छात्रों ने कहा की उन्हें स्कूल के शिक्षकों द्वारा खेल मे भाग लेने नहीं दिया जा रहा है वह हर खेल से वंचित किया जा रहा है। अब जब छात्र स्कूल पहुंचे है तो PEEO के द्वारा छात्रों को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया। जिस वजह से छात्रों ने स्कूल के गेट के बाहर प्रदर्शन किया। सूचना पर शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे छात्रों एवं शिक्षकों के बीच समझाइए कर मामले को एक बार शांत करवाया गया।

छात्रों के साथ शिक्षकों द्वारा किया गया दुर्व्यवहार को लेकर प्रदर्शन

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!