बागोड़ा के बिजलिया गांव के राउमावि के छात्रों को शिक्षक द्वारा स्कूल से बाहर निकालने पर प्रदर्शन
सांचौर.जिले के बागोड़ा उपखंड क्षेत्र के बिजलियां गांव के स्कूली छात्रों द्वारा आज स्कूल के आगे प्रदर्शन किया गया।
जानकारी के अनुसार छात्रों का कहना है की वह जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने गए थे, वहां प्रभारी शारीरिक शिक्षक ने उन्हें प्रताड़ित किया व रात को 2 बजे तक रूम की व्यवस्था नहीं करवाई गई। जिस वजह से अर्द्ध रात्रि के दो बजे तक सड़को पर रात गुजारनी पड़ी, फिर शिकायत के बाद दो बजे PTI व PEEO आए व छात्रों को पहचानने से इंकार कर दिया।
खेलकूद मे भाग नहीं लेने के लिए परेशान किया
छात्रों के अनुसार उन्होंने कहा कि टीम के प्रभारी ने भी खेल पुरे होने से पहले ही हमें बाहर करवा दिया व बिना किराया दिए घर के लिए रवाना कर दिया गया, जिससे हमारे मन एवं भावना को काफी गहरी ठेस पहुंची।
छात्रों ने कहा की उन्हें स्कूल के शिक्षकों द्वारा खेल मे भाग लेने नहीं दिया जा रहा है वह हर खेल से वंचित किया जा रहा है। अब जब छात्र स्कूल पहुंचे है तो PEEO के द्वारा छात्रों को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया। जिस वजह से छात्रों ने स्कूल के गेट के बाहर प्रदर्शन किया। सूचना पर शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे छात्रों एवं शिक्षकों के बीच समझाइए कर मामले को एक बार शांत करवाया गया।