Media House Desk, जयपुर: राजस्थान के 8 नए जिलों को प्रदेश की भजनलाल सरकार ने बड़ी गुड न्यूज़ दी है। दरअसल, इस वर्ष के बजट में सरकार ने 8 नए जिलों में खरीद और बिक्री सहकारी समितियों की स्थापना की घोषणा की है।
नई घोषणाओ के बाद खरीद-बिक्री सहकारी समिति के गठन से क्षेत्र के किसानों को उर्वरकों और बीजों की समय पर उपलब्धता के साथ-साथ किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए उनके पास एक खरीद केंद्र भी मिल सकेगा।
इसके अंतर्गत नवगठित डीग, ब्यावर, बालोतरा, डीडवाना, फलोदी, सालुबर, खेरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड में नई खरीद और बिक्री सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा।
सहकारी समितियों के पंजीयक कार्यालय ने इस संबंध में अपर आयुक्त को पत्र लिखा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नवगठित डीग जिले की पाँच पंचायत समितियों में से चार पंचायत समितियों डीग, कुहेर, नगर, कमान में खरीद और बिक्री सहकारी समितियाँ हैं जबकि पहाड़ी पंचायत समिति में कोई समिति वर्तमान में नहीं है।
प्रदेश सरकार की वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा के तहत 8 नए जिलों में KVPS स्थापित करने का प्रस्ताव है। वर्तमान में, डीग, कुहेर, कमान, नगर में खरीद और बिक्री सहकारी समितियाँ हैं।
अब पहाड़ों में सहकारी समिति के निर्माण से क्षेत्र के किसान समय पर उर्वरकों और बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कर सकेंगे। साथ ही, किसान समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए अपने पास एक खरीद केंद्र प्राप्त कर सकेंगे।