Crime News : सांचौर के सहायक पुलिस अधीक्षक IPS काम्बले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में पुलिस के द्वारा एक के बाद एक कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन भौकाल के तहत कार्रवाई करते हुए 67.32 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया है, साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।

मुखबिर की सूचना पर आरोपी पकड़ा : जोधपुर रेंज में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन भौकाल के तहत पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सांचौर के सहायक पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आआवड़ दान रतनू के निर्देशन में पुलिस ने सफलता प्राप्त की।

पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सांचौर के रानीवाड़ा रोड पर मौजूद व्यक्ति को घेराबंदी करके पकड़ा। इसके बाद में आरोपी दिनेश कुमार पुत्र पूनमाराम बिश्नोई निवासी रानीवाड़ा रोड़ सांचौर की तलाशी ली गई तो 67.32 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ। जिसके बाद में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया।