हेड मास्टर ने जसवंत को पहले मुर्गा बनने की सजा दी, फिर डंडा मारकर आंख फोड़ी
•भीनमाल के दामन गांव के स्कूल में छठी क्लास के बच्चे से होमवर्क को लेकर बर्बरता
जालौर.भीनमाल के दामन गांव स्थित एक और सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक की पिटाई से बच्चे की आंख की रोशनी चली जाने का मामला सामने आया है। बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि मेरा बच्चा जसवंतसिंह रोजाना की तरह स्कूल गया था, जहां स्कूल में कार्यरत हेडमास्टर बसराम ने होमवर्क नही करने पर बच्चे की बुरी तरह से पिटाई की। हेडमास्टर की पिटाई से बच्चा बेसुध होकर गिर गया। जहां साथी विद्यार्थियों ने स्कूल में कार्यरत अन्य कपिल नामक शिक्षक को इस बारे में बताया तो उक्त शिक्षक ने इस की जानकारी बच्चे के पिता को दी। जिसके बाद में बच्चे के पिता स्कूल पहुंचे और बच्चे को भीनमाल अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज से कोई राहत नही मिलने पर बच्चे को गुजरात के बीसनगर स्थित अस्पताल जाकर इलाज करवाया गया, लेकिन वहां पर भी कोई राहत नहीं मिली।
पिता बोले; बच्चे को दाई आंख से दिखना हुआ बंद
मामलें के बाद में बच्चे के पिता ने आरोप लगाया है कि बच्चे की दाई आंख में दिखना बंद हो गया है, पीड़ित की माने तो डॉक्टर ने बच्चे के आंख में इन्फेक्शन होने एवं खून जमने से दिखाई देना बंद हुआ हैं। अब डॉक्टरों ने कहा की बच्चे को दिखाई देगा या नहीं कुछ कह नहीं सकते। साथ ही पीड़ित ने आरोप लगाया कि शिक्षक उल्टा मेरे परिवार को डरा धमका रहा है।
मामला दर्ज़ कर जांच कर रहे हैं।
•होमवर्क नहीं करने को लेकर मारपीट करने की रिपोर्ट बच्चे के पिता की ओर से दी गई है। इस पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच कर रहे हैं।
–अरुण कुमार, थानाधिकारी, बागोड़ा
रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी
•गांव वाले 4 दिन पहले शिकायत लेकर आए थे। दामन स्कूल के संस्थाप्रधान पर आरोप लगाए थे। उसी दिन 2 प्रिंसिपल की जांच कमेटी बनाकर जांच करवा रहे हैं। कल तक जांच रिपोर्ट आ जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।-
- भगवाना राम, सीबीईओ, बागोड़ा
आरोप निराधार है, जांच चल रही
•आरोप निराधार हैं। इस मामले की जांच चल रही है और जांच में सामने आ जाएगा।
– बसराम मीणा, हैडमास्टर, राउप्रावि दामन