कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक फिर फोन टैपिंग को लेकर बयान देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है।
किरोड़ी लाल मीणा आज सांचौर के माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित निजी कार्यक्रम में हुए शामिल।
Kirodi Lal Meena: भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक फिर फोन टैपिंग को लेकर बयान देकर सियासी पारा बढ़ा दिया है। मंत्री मीणा रविवार को सांचौर में माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा फोन अब भी टेप हो रहा है, सीआईडी मेरे पीछे लगी हुई है, यह बंद होना चाहिए। साथ ही उन्होंने सब-इंस्पेक्टर भर्ती मामले को लेकर भी सरकार को घेरा।

सरकार को सदन में देना पड़ा था जबाव : इससे पहले भी कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे। जिसके चलते सरकार को विधानसभा में जवाब देना पड़ा। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने विधानसभा में कहा था कि मीणा का टेलीफोन टेप नहीं हुआ है। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यदि मीणा का टेलीफोन टेप नहीं हुआ तो फिर क्या सरकार उनके आरोपों पर कार्रवाई करेगी?

पहले भी फोन टैपिंग का लगाया था आरोप : बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा ने 6 फरवरी को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘मैं निराश हूं, जो आंदोलन पिछले राज में मैंने किए, जिनके कारण हम सत्ता में आए। उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहे हैं। मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले बीच में उठाए थे, उन्हें भुला दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है।

वर्तमान सरकार द्वारा सांचौर जिले को रद्द किए जाने पर पूछे गए सवाल के जवाब में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सांचौर जालौर की जो दूरी है वह बहुत ज्यादा है। यह एक गठित कमेटी का निर्णय था।