Jalore news: जालौर जिले के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र में गृह क्लेश दूर करने के नाम पर जादू टोना कर असली सोने के आभूषण बदलकर नकली आभूषण देकर ठगी करने की घटना घटी। लेकिन घटना पुलिस के संज्ञान में आते ही जिला पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता को देखते हुए घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी हेतु विभिन्न टीमें गठित की गई।

District Superintendent of Police : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा एवं गौतमकुमार जैन आरपीएस वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में पन्नालाल उपनिरीक्षक थानाधिकारी विशनगढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा ठगी के आरोपीयो की तलाश शुरू की गई आरोपी के मोबाईल नम्बरों की लोकेशन तथा सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता द्वारा बताये गये हुलिया के अनुसार मुख्य सडक व आम रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से आंकलन पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए ठगी के 3 आरोपीयो को पुलिस ने पकड़ लिया।

जिसमें दीपक भार्गव पुत्र उदाराम जाति भार्गव उम्र 40 साल निवासी रेडी पुलिस थाना डूंगरगढ जिला बीकानेर, 2. कुलदीप पुत्र प्रेमचन्द भार्गव जाति भार्गव उम्र 22 साल निवासी नाथु तालाब वार्ड संख्या 26 हरिराम बाबा मंदिर के पास सुजानगढ पुलिस थाना सुजानगढ जिला चुरु एवं 3. मुकेश पुत्र बद्रीप्रसाद जाति भार्गव उम्र 35 साल निवासी राणासर पुलिस थाना सरदारशहर जिला चुरू को घटना में प्रयुक्त वाहन अल्टो कार नम्बर आरजे 07 सीबी 7918 सहित दस्तयाब कर आरोपीयों से पुछताछ की गई तो ठगी के फरार सहआरोपी 1. नारायण पुत्र मनोज जाति भार्गव निवासी नाथु तालाब वार्ड संख्या 26 हरिराम बाबा मंदिर के पास सुजानगढ पुलिस थाना सुजानगढ जिला चुरु, 2. विष्णु पुत्र सुभाष जाति भार्गव निवासी नाथु तालाब वार्ड संख्या 26 हरिराम बाबा मंदिर के पास सुजानगढ पुलिस थाना सुजानगढ जिला चुरु होना बताया जिसकी तलाश जारी है।

घटना का संक्षिप्त विवरण: पीड़िता जयन्तिदेवी पुत्री जामताराम जाति राजपुरोहित उम्र 19 वर्ष निवासी धोरा ढाणी उम्मेदाबाद पुलिस थाना विशनगढ ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी इस्टाग्राम आईडी पर रिक्वेस्ट भेजकर अपने आप को पंडित बताकर गृह क्लेश का निवारण कम समय में करना बताया। जिस पर मै पंडित के बातों में आ गई तथा शुक्रवार को 11.00 बजे के लगभग मेरे मोबाईल नम्बर पर काल आया तथा एक टोटका बताया कि एक लाल कपड़े में 05 सोने की चीजे (आईटम) बांध कर ताम्बे का कलश पर बांध कर बंद कमरे रख लेना, मैंने यह 05 सोने के आईटम एक लाल कपडे में बांध कर पानी से भरे हुए लोटे के उपर रख दिया। उसके बाद पंडित ने मुझे बताया कि पानी से भरे लोटे व सोने के आईटम को किसी को हाथ मत लगाने देना।

ठगों ने कहा कि यह बात किसी को मत बताना शनिवार को सोने के आभुषण को शुद्ध करने के लिए घर आउगा। वहीं शनिवार को दुबारा कॉल आया कि हम पांच व्यक्ति घर आयेगे व गृह क्लेश दूर करने के लिए पुजा पाठ करेगे, फिर उक्त आदमी मेरे घर पर आये तथा दो व्यक्ति अन्दर आये बाकी तीन लोग बाहर ही खड़े थे। एक व्यक्ति ने मुझे घर आते ही एक शुद्ध पानी का लोटा मंगवाया, पानी का लोटा लेकर पुजा रुम में जाकर पूर्व में करवाया गया टोटका मंगवाया तथा बताया कि आप सब लोग बाहर चले जाओ, मै पुजा पाठ करता हूं इसी दोरान असली सोने के गहने ले लिये तथा एक लाल कपडे में नकली गहने बांध कर उसी पानी के लोटे पर रख कर कहा। कि ये बात किसी को मत बताना फिर मैंने करीब 01 घण्टे बाद देखा तो उस लोटे में से असली सोने के आभुषण गायब थे। असली सोने के आईटम लेकर चले गये तथा उसके बदले में नकली आईटम देकर धोखाधडी करने पर आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया।

जालौर पुलिस की आमजन से अपील : आमजन से अपील की जाती है कि आम किसी अनजान व्यक्ति के मोबाईल नम्बर, व्हाटसअप, इस्टाग्राम आईडी व सोशल मिडीया के माध्यम से गृह क्लेश पारिवारिक समस्या, धन का दुगुना करना इत्यादि बातो में नहीं आवे। ऐसी घटना होने पर जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाट्स एप्प हेल्पलाईन नम्बर 7727050726 पर दी जावे एवं सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी।