जालोर.सायला थाना पुलिस ने रात्रिकालीन गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरा एक डम्पर जब्त किया है। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन और थानाधिकारी के नेतृत्व में अंजाम दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सायला थाना पुलिस टीम गश्त पर थी और मौजा जीवाणा क्षेत्र में पहुंची, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बालोतरा की ओर से एक संदिग्ध डम्पर (नं. GJ-08W-0808) भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सांगाणा टोल नाके पर नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोका।

पुलिस को देख चालक और उसके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पूछताछ में चालक की पहचान हड़मानाराम पुत्र रामाराम जाति विश्नोई निवासी मेघावा, जालोर और साथ बैठे व्यक्ति की पहचान नैनाराम महिराम विश्नोई निवासी भाणिया, पाली के रूप में हुई। तलाशी के दौरान डम्पर में भरी ईंटों के नीचे छिपाकर रखे गए 414 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। शराब की बोतलों पर ‘सेल फॉर पंजाब’ अंकित था, जबकि बैच नंबर जानबूझकर मिटाए गए थे। बरामद शराब विभिन्न ब्रांड्स की थी। पुलिस के अनुसार जब्त शराब की बाजार कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने शराब का कोई वैध लाइसेंस अथवा परमिट नहीं होने की बात कबूली। पुलिस ने मौके पर ही शराब जब्त कर ली तथा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर राजस्थान आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।