जेब में ज़हर, बाइक बिन नंबर… पर पुलिस की नजर पैनी, बिना नंबर बाइक पर घूमा बहुत, पर बच ना सका पुलिस की पकड़ से, अवैध नशे की डिलीवरी से पहले ही पुलिस ने काटा रास्ता।
जालोर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सांचौर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोका तो उसके पास से 3.66 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई। आरोपी बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर घूम रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को आईपीएस अधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान नगर के कौशल होटल के पास एक बिना नंबर की संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया। बाइक चला रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान अरवाज खान पुत्र शेर खान (उम्र 24 वर्ष), निवासी झेड़ियावास, थाना सांचौर के रूप में हुई।

पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 3.66 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी जिस बाइक से घूम रहा था उसका कोई नंबर नहीं था, सिर्फ चेसिस और इंजन नंबर से पहचान की गई। बाइक का चेसिस नंबर MD637DE57M2G03943 और इंजन नंबर GE5GM2103503 है।

पुलिस ने मौके पर ही मादक पदार्थ को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना सांचौर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।