सांचौर (जालौर)। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सांचौर से बागोड़ा तक भारतमाला एक्सप्रेस-वे को रविवार से सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया। गुजरात बॉर्डर से लेकर अमृतसर तक जाने वाले इस मार्ग का बागोड़ा–सांचौर हिस्सा कई महीनों से निर्माण कार्य के चलते बंद था। इस दौरान केवल छोटे वाहनों को ही अस्थायी रूप से चलने की अनुमति थी, जबकि भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ रहा था।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अब इस खंड का निर्माण कार्य पूरा कर एक्सप्रेस-वे को सुचारु रूप से शुरू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, अब वाहन चालकों को किसी भी बीच के बिंदु पर एक्सप्रेस-वे से उतरने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी वाहन सीधे सांगाना टोल से प्रवेश कर सांचौर तक निर्बाध रूप से जा सकेंगे।

सांचौर-बागोड़ा मार्ग खुलने से व्यापारियों और आम यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। पहले निर्माण कार्य और सांचौर एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के चलते लंबे ट्रैफिक जाम, धूलभरी सड़कों और दुर्घटनाओं की समस्या बनी हुई थी। अब एक्सप्रेस-वे के पूर्ण संचालन से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि हादसों में भी कमी आएगी।

व्यापार महासंघ के अध्यक्ष हरीश पुरोहित ने भारतमाला मार्ग को चालू करवाने के लिए मीडिया और प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि “इस सड़क के खुलने से सांचौर के व्यापार को नई गति मिलेगी और शहर की ट्रैफिक समस्या में भी बड़ी राहत मिलेगी।”

NHAI के अधिकारियों के अनुसार, भारतमाला एक्सप्रेस-वे का शेष कार्य भी अब पूर्ण हो चुका है, जिससे गुजरात से पंजाब तक अब यात्रा पहले से कहीं अधिक तेज़ और सुरक्षित हो गई है।



