Honey trap : सांचौर पुलिस के द्वारा हनी ट्रैप व अपहरण के मामले में कार्रवाई करते हुए लम्बे समय से वांछित 5 हजार रूपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिलेभर में एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध बजरी खनन माफियाओं और वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे भौकाल अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड़दान रतनु और सहायक पुलिस अधीक्षक काम्बले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में पुलिस थाना सांचौर की टीम ने भजनलाल पुत्र सुरजनराम जाति विश्नोई (जाणी), उम्र 30 साल, निवासी सुरता की ढाणी सांकड को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ सांचौर पुलिस थाना में हनी ट्रैप व अपहरण का मामला दर्ज था। आरोपी से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही हैं।

यह था मामला : सांचोर थाना क्षेत्र के ग्राम पुर गोलिया निवासी एक संत ने पुलिस थाना सांचोर में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि अभियुक्त और उसकी साथी महिला ने मिलकर उन्हें हनीट्रैप में फंसा कर 5.50 लाख रुपये की वसूली की। संत का आरोप है कि अभियुक्तों ने उन्हें अश्लील तस्वीरों और वीडियो के आधार पर धमकाया और समाज में बदनाम करने की धमकी दी।

घटना के अनुसार, संत ने 4 जनवरी 2022 को 4.90 लाख रुपये अभियुक्त को दिए थे, और बाद में 60,000 रुपये और दिए। बावजूद इसके, आरोपियों ने उनकी कंप्यूटर जनरेटेड फोटो नहीं हटाई और बार-बार रुपये की मांग करते रहे। इसके बाद, 10 अक्टूबर 2022 को अभियुक्त ने उन्हें धमकी दी और 5 लाख रुपये की मांग की। 13 अक्टूबर 2022 को आरोपियों ने उन्हें अपहरण कर लिया और गंभीर मारपीट की।

वहीं मीडिया से बातचीत में सहायक पुलिस अधीक्षक काम्बले शरण गोपीनाथ ने कहा कि पुलिस का ध्येय वाक्य है आम जन में विश्वास व अपराधियों में भय को कायम रखना है।