आमली गांव में शराब गोदाम पर हमला, नकदी व शराब लूटी, 42 लाख की शराब व 10 लाख का ढांचा राख, मामला दर्ज पुलिस जुटी जांच में, वारदात सीसीटीवी में कैद।
सांचौर.बुधवार रात आमली गांव स्थित एक सरकारी अधिकृत शराब गोदाम में फिल्मी स्टाइल में हमला हुआ। हथियारों से लैस करीब दो दर्जन हमलावर ट्रैक्टर-लोडर में सवार होकर पहुंचे, और वहां सो रहे चौकीदार को पीटकर खाट से बांध दिया। आरोप है कि हमलावरों ने गोदाम का ताला तोड़ा, CCTV कैमरे फोड़े, पेट्रोल छिड़का और लाखों की शराब लूटकर फरार हो गए। जाते-जाते गोदाम को आग के हवाले कर दिया।

“मौत से गुज़रा हूं…रहम की भीख मांगनी पड़ी”-पीड़ित की आपबीती : गोदाम की देखरेख कर रहे भीखाराम विश्नोई ने बताया कि घटना रात करीब 2:35 बजे की है। “मैं सो रहा था, तभी ताले टूटने की आवाज आई। बाहर निकला तो ट्रैक्टर-लोडर में 20-25 लोग हथियारों के साथ खड़े थे। मुझे घसीटकर खाट पर बांधा, मारा, फिर पैट्रोल लाकर पूरे गोदाम में छिड़क दिया। मैंने रो-रोकर रहम की भीख मांगी। एक ने कहा -‘इसे बाहर फेंको, मरने से पहले देखे अपना गोदाम जलते हुए।’ मुझे जैसे-तैसे छोड़कर भागे तो जान बची।”

पहचान उजागर, मुख्य आरोपी चेतन व महेन्द्र; 15 से अधिक नामजद, कई अज्ञात : पीड़ित ने बताया कि कई हमलावरों के चेहरे कैमरा तोड़ते वक्त या मारपीट के दौरान नजर आ गए। आरोपियों में चेतन पुत्र रिडमल, महेन्द्र उर्फ मोडू पुत्र हरिराम, नरेश, सुरेश, अर्जुन उर्फ उदा, नरपत, दिनेश, भंवरलाल, चंदु सहित 15 से अधिक नाम सामने आए हैं। बाकी हमलावरों की पहचान नहीं हुई, लेकिन “देखते ही पहचान सकता हूं”, ऐसा भीखाराम ने कहा।

42 लाख की शराब, 3.75 लाख नकद और पूरा गोदाम जला डाला : आगजनी और लूट की इस वारदात में करीब 42 लाख रुपये की शराब, 3.75 लाख नकद, और 10 लाख की लागत से बना 21×21 फीट का गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गया। CCTV रिकॉर्डिंग, फर्नीचर, गोदाम के दस्तावेज और स्टॉक रिपोर्ट्स भी जलने की बात कही जा रही है।

पुलिस मौके पर, गंभीर धाराओं में केस दर्ज, जांच जारी : सूचना मिलने पर सांचौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भीखाराम की रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास (धारा 307), डकैती, आगजनी, साजिश, गंभीर मारपीट, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी थानाधिकारी देवेंद्र सिंह निषु को बनाया गया है।

पेट्रोल पंप से लाया गया पेट्रोल, CCTV पहले तोड़ा, फिर माचिस जलाई गई : रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ आरोपी पास के पेट्रोल पंप से पेट्रोल लाए। पहले CCTV कैमरे तोड़े, फिर गोदाम में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। यह सब योजनाबद्ध ढंग से किया गया। आरोप है कि घटना को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने पास के पेट्रोल पंप पर एक बार और बैठक (मीटिंग) की और फिर फरार हो गए।

पुलिस का कहना :-“घटना बेहद गंभीर है। टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। तकनीकी साक्ष्य व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। जल्द गिरफ्तारी होगी।”
–देवेंद्र सिंह निषु, थानाधिकारी, सांचौर


