Forest Department: जालौर/उदयपुर सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा-2022 के पेपर लीक के बाद अब वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के मामले में जालौर फिर चर्चा में है। एसओजी ने बुधवार को वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के लीक पेपर को परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को सॉल्व वाले 3 पुलिस कांस्टेबलों और एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। कांस्टेबलों ने शहर के गायरियावास में एक अभ्यर्थी के किराये के मकान में 5-5 लाख रुपए लेकर लीक पेपर सॉल्व कराए थे। महिला परीक्षा में फेल हो गई थी। गिरफ्तार कांस्टेबलों में से एक डबोक थाने का है, जबकि दो पुलिस लाइन उदयपुर में तैनात हैं।

एसओजी के एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि 13 नवंबर, 2022 को वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 हुई थी। इस दौरान बाड़मेर निवासी सांवला राम जाट गायरियावास में रह रहा था। वह इस परीक्षा का अभ्यर्थी तो था ही, गिरोह से भी जुड़ा था। परीक्षा से पहले सांवला राम ने जिले के झाड़ोल उपखंड क्षेत्र में बाघपुरा निवासी महिला मित्र शारदा भील समेत 6 अभ्यर्थियों को लीक पेपर सॉल्व कराया था। इतना ही नहीं, वह अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक छोड़कर भी आया। के पुलिस जवान भी शामिल थे। इसे लेकर बांसवाड़ा में मामला दर्ज हुआ, जिसकी जांच एसओजी को दी गई।

टीम ने बुधवार को गुड़ामलानी, बाड़मेर निवासी डबोक थाने के कांस्टेबल भियाराम जाट, जालोर निवासी पुलिस लाइन के कांस्टेबल देवाराम जाट और कमलेश कुमार जाट को जांच के लिए तलब किया। तीनों से पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर गिरफ्तार किया। अभ्यर्थी शारदा भील को भी गिरफ्त में लिया गया है। जल्दी ही तीनों कांस्टेबलों का निलंबित होना तय है।

दो साथियों को पेपर पढ़ाया, कार से सेंटर तक छोड़ा : पूछताछ में सामने आया कि भियाराम ने पुलिस विभाग में रहते दो साथियों को सांवला राम के घर पर पेपर पढ़ाया और अपनी कार से उन्हें एग्जाम सेंटर तक छोड़ा था। देवाराम ने दो महिला मित्र रेश्मी चिलका और एक अन्य को सांवला राम जाट के घर पर पेपर सॉल्व कराया था। कमलेश कुमार ने एक साथी को सांवला राम के घर पर लीक पेपर सॉल्व कराया और परीक्षा सेंटर तक छोड़ने गया था। सांवला राम ने शारदा को पेपर सॉल्व कराया था। वह बीमार होने के बाद भी पेपर देने गई और फेल हो गई। एसओजी की टीम चारों आरोपियों को उदयपुर से गिरफ्तार कर बांसवाड़ा ले जा रही है। गुरुवार को चारों आरोपियों को बांसवाड़ा कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

सांवला राम जाट गत 17 मार्च को गिरफ्तार हो चुका है। इसके साथी कंवरराम ने गायरियावास स्थित किराये के कमरे मकान पर 13 नवंबर, 2022 को भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों का सॉल्व लीक पेपर प्राप्त किया था। यह पेपर मुख्य आरोपी झबराराम जाट के मोबाइल से भेजा गया था। फिर प्रिंटर मंगवा कर पेपर की कॉपी निकाली और कांस्टेबलों के जरिए अभ्यर्थियों को 5-5 लाख में पेपर सॉल्व कराया गया। इधर, डमी अभ्यर्थी से शारीरिक दक्षता परीक्षा दिलवाकर कांस्टेबल बना, धोखाधड़ी का केस स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने उदयपुर के एक कांस्टेबल के खिलाफ डमी अभ्यर्थी से शारीरिक दक्षता परीक्षा दिलवाकर नौकरी हथियाने का मामला दर्ज किया है।

एएसपी स्वाति शर्मा ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती बैच 2012 की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान जालोर निवासी लाधुराम ज्याणी की लंबाई 176.8 सेंटीमीटर थी। इस परीक्षा में पास होने के बाद वह कांस्टेबल बन गया और उदयपुर में तैनात है। पिछले साल 5 दिसंबर को लाधुराम को शारीरिक मापदंड के सत्यापन के लिए तलब किया गया। पुलिस लाइन में उसका परीक्षण लिया गया। इसमें उसकी लंबाई 169 सेंटीमीटर पाई गई। इस पर खुलासा हुआ कि लाधुराम ने अपनी जगह किसी और को भेजकर शारीरिक दक्षता की परीक्षा पास की। एसओजी ने इसके खिलाफ धोखाधड़ी व राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधन का प्रयोग) अधिनियम 1992 में मामला दर्ज किया।