Sanchore news: भारतमाला सड़क बनने के बाद में अब शराब तस्करी का नया रास्ता तस्करों के लिए खुल चुका है, इसी सड़क मार्ग के जरिये अब शराब तस्करी होने लगी हैं, लेकिन पुलिस भी अब सतर्क हो गई हैं और इसी भारतमाला हाईवे पर डेरा डाले हुए हैं, जिसके चलते प्रतिदिन शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाइयां की जा रही हैं, बुधवार को भी हनुमानगढ़ की पीलीबंगा पुलिस ने अलग अलग दो कार्रवाइयों को अंजाम देकर 142 कार्टून अवैध शराब सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 2 वाहनों को भी जब्त किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं।

पंजाब से गुजरात के लिए ले जाई जा रही थी शराब:अरशद अली पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ़ द्वारा जिला मे अवैध मादक पदार्थों, नशा एवं अवैध शराब तस्करी, फायर आर्म्स, जुआ, सट्टा, क्रिकेट-बुक्की व अवैध धन्धों की रोकथाम तथा वांछित एवं फरार अपराधियों की धरपकड हेतु “जीरो टोलरेंस अभियान” के तहत पीलीबंगा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए भारतमाला रोड़ रोही जाखड़ांवाली से लग्जरी वाहन स्कोर्पियो में से 72 कार्टून शराब बरामद कर आरोपी पूनमचंद पुत्र मालाराम बांगड़वा बिश्नोई उम्र 26 साल निवासी कुंडकी पुलिस थाना चितलवाना जिला जालौर व पूनमचंद पुत्र बलवन्ताराम पुनियां बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी कुंडकी पुलिस थाना चितलवाना जिला जालौर को गिरफ्तार किया।

वहीं दूसरी कार्रवाई में भारतमाला रोड़ रोही जाखड़ांवाली से लग्जरी वाहन एक्सयूवी500 में से 70 कार्टून शराब बरामद कर आरोपी शंकरलाल पुत्र सदाराम विश्नोई उम्र 26 साल निवासी खारा तहसील सांचोर जिला जालोर व सुनील कुमार पुत्र मोहनलाल बिश्नोई उम्र 29 साल निवासी चौरा पुलिस थाना झाब जिला जालोर को गिरफ्तार किया।