•एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से एयटेल कंपनी से ही 97 लाख रुपए की ठगी।
•रानीवाडा क्षैत्र के 75 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज।
✍️रज्जब पठान
रानीवाड़ा.क्षैत्र मे एयरटेल पेमेन्ट बैंक के माध्यम से कम्पनी के साथ लाखों रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसमे रानीवाड़ा क्षैत्र के कुल 75 लोगो के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया गया है।
कम्पनी के साथ 97 लाख रूपये की ठगी हुई है। कम्पनी के अधिकारीयो ने रानीवाडा पुलिस थाने मे पहुंचकर रिपोर्ट देकर बताया कि रानीवाडा ऐरीये के कुल 75 लोग जो की एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से लोगो के रुपये ट्रांसफर करते थे एंव उसमें से पेमेंट फेल्ड भी हो जाए तो भी सक्सेज का मैसेज दिखा देते थे ऐसे करते करते उन्हे कंपनी से कमीशन के तौर पर अच्छी राशि मिल जाती थी लेकिन इससे कम्पनी को काफी नुकसान हो रहा था ऐसे ही कुल 97 लाख रुपये की कम्पनी के साथ ठगी की है। कंपनी के द्धारा रानीवाडा पुलिस थाने मे पहुंचकर मामला दर्ज करवाया गया है।
मामले को लेकर थानाधिकारी ने टीमो का गठन किया गया है। एंव जांच भी चल रही है। थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। कंपनी के साथ ठगी हुई एंव 75 लोगो के विरूद्ध नामजद मामला भी दर्ज किया गया है।
एयरटेल कम्पनी के मैनेजर ने मामला दर्ज करवाया है करीब 74 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है एवं जांच की जा रही है।
•दिपसिंह चौहान थाना अधिकारी रानीवाड़ा