मुंबई के कोलाबा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हीरा भाई देवासी ने अपने हार का कारण रानीवाड़ा कांग्रेस के विधायक रतन देवासी को बताया
हीरा देवासी ने 6.59 मिनट का जारी किया वीडियो में रानीवाड़ा विधायक पर लगाए गंभीर आरोप
हीराभाई देवासी भालनी माने जाते हैं अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं के करीबी
सांचोर.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के चुनावी परिणाम में कांग्रेस के हीरा देवासी को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ा हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी हार का जिम्मेदार खुद के समाज के ही नेता को बताया है। उन्होंने रानीवाड़ा के विधायक रतन देवासी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह व्यक्ति समाज के किसी बेटे को आगे बढ़ने देना नहीं चाहता है इसलिए समाज को इस ध्यान देना चाहिए।

चुनाव परिणाम के बाद जारी किया वीडियो, रतन देवासी को ठहराया जिम्मेदार
मूल रूप से जालोर जिले के भालनी गांव के निवासी और इस बार कांग्रेस के कोलाबा सीट पर पराजित प्रत्याशी हीरा देवासी ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस से वर्तमान में रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने हार का जिम्मेदार रतन देवासी को ठहराते हुए समाज के लोगों को डायवर्ट करने का आरोप लगाया। हीरा देवासी ने कहा कि टिकट मिलने के बाद रतन देवासी ने उन्हें फोन कर सहयोग का आश्वासन दिया और जनसमर्थन हासिल करने में सहयोग की बात कही। लेकिन चुनाव के दौरान ऐसा नहीं किया और 15 दिन तक मुंबई में रहने के बावजूद मुम्बादेवी में आमीन खां के यहां रुके। यही नहीं सहयोग दिलवाने की बजाय सहयोगियों को किनारे करते गए। हालांकि अब तक इस मामले को लेकर रतन देवासी का कोई बयान सामने नहीं आया है।

आरोप; रतन देवासी ने लोगों को फोन करके सहयोग करने से रोका
हीरा देवासी ने यह भी आरोप लगाया है कि सहयोग तो दूर की बात है, जो सहयोग की भावना भी रखते थे, बकायदा रतन देवासी ने उन्हें व्यक्तिगत फोन करके सहयोग नहीं करने की बात कही। ऐसे में अब हीरा देवासी ने रतन देवासी को चुनौती दी हैं कि अब चुनाव लडने पर वे खुलेआम रतन देवासी का विरोध करेंगे।

सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा
हीरा देवासी के द्वारा जारी किए गए वीडियो में रतन देवासी पर लगाए जा रहे आरोपों के बीच सोशल मीडिया पर एक चर्चा भी शुरू हो गई है। इसी बीच कई लोग रतन देवासी को सही ठहरा रहे हैं तो कई लोग उन पर आरोप भी लगा रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक चर्चा यह भी चली की हीरा देवासी ने राजस्थान में विधानसभा चुनावों में रतन देवासी के पक्ष में कहीं न कहीं प्रचार करने में कमी रखी थी, इसी के कारण महाराष्ट्र चुनावों में यह मामला बना।

पुखराज जी नून प्रणाम
में सुनील पंडित
कुंडकी चितलवाना सांचौर
आपकी पोस्ट की हुई ख़बर में पढ़ता हु
आप एक दम सही खबरें प्रकाशित किया करते हैं
धन्यवाद