दो गुटों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई थी मारपीट, मारपीट के दौरान आई थी गम्भीर चोटें
सांचौर.जिले के चितलवाना पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । थानाधिकारी इंद्राज सिंह ने बताया कि एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं।
जमीनी विवाद को लेकर हुई थी मारपीट
पुलिस ने बताया कि 27 नवम्बर को चितलवाना थाना क्षेत्र के सरहद मेघावा में दो गुटों के बीच जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान कुछ व्यक्तियों के गंभीर चोटें आई थी। जिसके बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस टीमों ने दर्ज प्रकरण में कार्रवाई करते हुए छगनलाल पुत्र लुम्बाराम मेघवाल, नवाराम पुत्र तिलोकाराम मेघवाल, मिश्राराम पुत्र कालुराम मेघवाल, हनुमानाराम पुत्र लुम्बाराम मेघवाल, अशोक कुमार पुत्र भैराराम मेघवाल व केहराराम पुत्र कालुराम मेघवाल निवासी मेघावा को गिरफ्तार किया गया हैं।
कार्यवाही में यह पुलिस टीम रही मौजूद
इन्द्राजसिह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी चितलवाना, 2. मनोहरलाल हैडकानि 165, रूपाराम हैडकानि 664, रामलाल हैडकानि 265, ओमप्रकाश कानि 41, बुद्वाराम कानि 906, खुमाराम कानि 283, पीराराम कानि 462, चन्द्रप्रकाश कानि 30, किशनाराम कानि 751