जालौरभीनमालराजनीतीराजस्थानसांचौरसिरोही

काग्रेस के पुर्व मंत्री के बाद भाजपा पुर्व सासंद देवजी पटेल ने भी सांचौर जिले को यथावत रखने की सीएम से की मांग

•सांचौर से भाजपा के प्रत्याशी रहें देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री शर्मा से कहा सांचौर जिला यथावत रखा जाएं

पूर्व सांसद ने सांचौर जिला यथावत रखने हेतु उप मुख्यमंत्री बैरवा से की दूरभाष वार्ता

सांचौर.जालोर-सिरोही लोकसभा पूर्व सांसद देवजी एम. पटेल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र प्रेषित कर एवं उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से दूरभाष वार्ता कर कहा कि सांचौर जिले को यथावत रखा जाएं।

देवजी पटेल ने प्रेषित पत्र में बताया कि जिला जालोर मे से सांचौर जिला बनाया गया है जिसको यथावत रखने की आवश्यकता हैं क्योंकि यह जिला हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है यह हमारी पहचान, संस्कृति एवं जीवन का अभिन्न अंग बन गया हैं।

सांचौर से भाजपा के प्रत्याशी रहें देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री शर्मा को लिखा पत्र

पटेल ने बताया कि जिला बनने से पूर्व सांचौर ‘‘उड़ता पंजाब‘‘ के नाम से जाना जाने लगा था परन्तु जिला बनने के बाद पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक, एमडी, अफिम एवं डोडा पोस्त की ब्रिकी पर अंकुश हेतु लगातार कार्यवाही करते हुए कई तस्करो के ठिकानो पर दबिश देकर बडी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो को जब्त कर तस्करों एवं उनके सहयोगियों को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की गई तथा वर्तमान में भी यह कार्यवाही जारी हैं। जिसके कारण अपराधों में भी गिरावट आई हैं।सांचौर जिला पाक सीमावर्ति होने कारण इसमें संदिग्ध गतिविधियों के होने का अंदेशा हमेशा बना रहता है तथा पडोसी राज्य में शराब बंदी होने के कारण अवैध शराब की बड़ी खेप भी इसी जिले से जाती हैं।

सांचौर से भाजपा के प्रत्याशी रहें देवजी पटेल ने मुख्यमंत्री शर्मा को लिखा पत्र

उन्होने बताया कि सांचौर से नेशनल हाईवे 68 एवं 168A गुजरता है जिस पर देश की महत्वपूर्ण औद्योगिक युनिट पंचपदरा रिफाईनरी एवं कांडला पोर्ट पर जाने वाले वाहनों का भारी मात्रा में आवागमन रहता हैं। इसी के साथ वर्तमान में सांचौर जिले से भारतमाला परियोजना के तहत निर्मित 754K एवं 925A गुजर रही है जो कि देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक स्थानों एवं पर्यटक स्थलों के साथ-साथ पाक सीमा को भी जोड़ती जिसके कारण यहां सुरक्षा की दृष्टि से जिला मुख्यालय का होना अति आवश्यक हैं।

पूर्व सांसद देवजी पटेल ने कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री शर्मा से की थी मुलाकात

पूर्व सांसद पटेल ने बताया कि सांचौर जिले में विश्व की सबसे बडी गौशाला श्री गोधाम पथमेड़ा भी स्थित है जहां पर देश भर से लोग दर्शनार्थ एवं सेवार्थ आते हैं। सांचौर में नर्मदा नहर के कारण किसानों द्वारा बड़ी मात्रा में खेती कर खाद्य एवं व्यवसायिक फसलों की पैदावार ली जा रही है, जिससे व्यापारिक दृष्टि से भी जिला मुख्यालय होने से किसानों को उपज का वास्तविक मुल्य मिले इस हेतु विभिन्न प्रोसेसिंग युनिटों की स्थापना कर लाभ पहुचाया जा सकेगा।

पूर्व सांसद देवजी पटेल ने कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री शर्मा से की थी मुलाकात

पटेल ने कहा कि वर्तमान सांचौर के अंतिम गांव से जालोर जिले की दुरी लगभग 230 किमी दुर होने के कारण उनको आवागमन में भी परेशानियाँ का सामना करना पड़ता था।सांचौर, चितलवाना, रानीवाडा ब्लाॅक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में हमेशा पिछड़े रहे थे, लेकिन वर्तमान में जिला बनने से इन क्षेत्रों में नवाचार की आस जगी हैं।

भाजपा के पूर्व सांसद देवजी पटेल ने सांचौर जिले को यथावत रखने की करी मांग

देवजी पटेल ने कहा कि इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सांचौर जिले को यथावत रखवाकर कर सांचौर जिले के विकास को नई गति प्रदान करावें।

भाजपा के पूर्व सांसद देवजी पटेल ने सांचौर जिले को यथावत रखने की करी मांग

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!