सांचोर। कर्नाटक के हुबली में स्थित होटल पर पकड़े गए डोडा पोस्त के लिए मुखबिरी के शक में पूर्व स्टाफ की हत्या के मामले में गुरुवार को पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जालम सिंह राजपूत की 17 अगस्त को पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। सांचौर एसपी हरि शंकर ने बताया कि चौथे आरोपी रोहित कुमार को पकड़कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।

आपको बता दें कि 18 अगस्त को पीड़ित अनोपसिंह पुत्र विरधसिंह राजपूत निवासी सांगड़वा पुलिस थाना चितलवाना ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करवाया था। श्रवणकुमार पुत्र बीरबलराम विश्नोई निवासी पूनासा पुलिस थाना भीनमाल को घटना के बाद पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत ही गिरफ्तार किया गया। वहीं 20 अगस्त को दूसरे आरोपी चनणाराम पुत्र जोधाराम विश्नोई निवासी राजीवनगर पुर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। और उसके बाद में तीसरे आरोपी भागीरथ राम को गिरफ्तार किया गया। अब चौथे आरोपी रोहित कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
