“PM KISAN ऐप बना साइबर जाल: युवक के खाते से उड़े ₹1.5 लाख, जालोर पुलिस ने 1 लाख रुपए करवाए रिकवर“
Pm kisan जालोर.पीएम किसान योजना से जुड़ी एक फर्जी APK फाइल डाउनलोड करने पर एक युवक के मोबाइल फोन को हैक कर ठगों ने उसके बैंक खाते से ₹1.5 लाख रुपये उड़ा दिए। लेकिन साइबर थाना जालोर की मुस्तैदी से 1 लाख रुपये की रकम मात्र 30 मिनट में होल्ड करवा दी गई।

घटना 11 जुलाई की शाम करीब 6:10 बजे की है, जब पीड़ित युवक को अनजान लिंक के जरिए एक APK फाइल भेजी गई। “PM KISAN.APK” नामक यह फाइल डाउनलोड करते ही उसका फोन हैक हो गया और साइबर ठगों ने एक के बाद एक कर ₹50-₹50 हजार की तीन किस्तों में कुल डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।

पीड़ित युवक ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर साइबर थाना जालोर ने तकनीकी विश्लेषण कर बैंक से समन्वय स्थापित किया और करीब 1 लाख रुपये को होल्ड करवा दिया। अब यह राशि बैंक से वापस दिलवाने की प्रक्रिया चल रही है।

साइबर ठगी का तरीका : साइबर ठगों ने फर्जी APK फाइल के जरिए पीड़ित के मोबाइल पर मैलवेयर भेजा। फोन हैक होते ही उसकी बैंकिंग ऐप्स, मैसेज और OTP तक की पहुंच ठगों को मिल गई। इसके बाद उन्होंने इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ताबड़तोड़ ट्रांजैक्शन कर दिए।

पुलिस की अपील : पुलिस अधीक्षक जालोर श्री नानाराम यादव के निर्देशन में कार्रवाई करने वाली टीम ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी अज्ञात APK फाइल को डाउनलोड न करें, और किसी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें।

जिले की जनता से अपील-ऐसे बचें साइबर ठगी से: किसी भी अनजान नंबर से आए APK फाइल लिंक को तुरंत डिलीट करें।
•मोबाइल फोन पर इनस्टॉल हो रहे ऐप्स की परमिशन को ध्यान से पढ़ें और अनावश्यक ऐप्स को हटाएं।
•किसी भी प्रकार की बैंकिंग जानकारी किसी से भी साझा न करें।
•अनजान लिंक या ऑफर से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर न करें।
•संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत शिकायत करें – हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर।