अपराधजालौरजैसलमेरजोधपुरदेशपुलिसबाड़मेरभीनमालराजस्थानरानीवाड़ासांचौरसिरोहीहादसा

सांचोर में मानवता शर्मशार, सड़क के किनारे मिला नवजात, कुत्ते नोंच रहे थे

सांचौर में एक बार फिर मानवता शर्मशार, पहले भी इस प्रकार के कई मामले आ चुके हैं सामने

सामाजिक संगठनों ने इस प्रकार अपराध करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग

सांचोरसांचौर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 68 पर स्थित एलआईसी सर्किल पर आज सवेरे सड़क के किनारे नवजात शिशु मिला। एक बॉक्स के अंदर रखे सड़क के किनारे नवजात शिशु के शव को कुत्ते नोच रहे थे।

सांचौर थाने से महज 40 कदम दूर एलआईसी सर्किल पर कूड़े के ढेर में एक नवजात का शव मिला, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। नजर पड़ने पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया। नवजात को किसने फेंका, इसकी जांच पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह एनएच 68 पर एलआईसी सर्कल के पास कूड़े के ढेर में नवजात के शव को कुत्ते नोच रहे थे। कुत्तों का झुंड जब शव को नोचते हुए कूड़े से बाहर लाया, तभी लोगों की नजर पड़ी। जानकारी होते ही आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए लोगों ने कुत्तों को भगाया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

हेड कांस्टेबल अब्बू खान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों और दूसरे स्रोतों से यह जानकारी करने की कोशिश कर रही है कि शव को किसने लाकर फेंका है। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

_______सरकारी अस्पताल में नवजात शिशु लाने की सूचना प्राप्त हुई है नियमानुसार पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस एवं नगर परिषद को नवजात का शव सौपा जाएगा

बाबूलाल बिश्नोई सीएमएचओ सांचौर

_______राहगीरों से सूचना मिली कि एलआईसी सर्कल के सामने एक बॉक्स के अंदर नवजात का शिशु पड़ा है जिसे कुत्ते नोच रहे हैं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया

अबू खान हेड कांस्टेबल थाना सांचौर

कचरे के डिब्बे में मिला नवजात शिशु

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!