सांचौर। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में नवचयनित दिनेश हापूराम विश्नोई बेनीवाल का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह बालिका छात्रावास, बी ढाणी रोड, सांचौर में आयोजित किया गया। यह आयोजन अखिल भारतीय विश्नोई महासभा जिला सांचौर के तत्वावधान में संपन्न हुआ। महासभा के जिला अध्यक्ष पूनमाराम विश्नोई ने बताया कि हेमागुड़ा (सांचौर) निवासी दिनेश विश्नोई आईएएस में चयनित होकर पहली बार सांचौर आए, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

आईएएस दिनेश बेनीवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा समेलाणियों की ढाणी गुड़ा हेमा व सालू की ढाणी से हुई। उच्च शिक्षा मुंबई से पूर्ण करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी हेतु दिल्ली का रुख किया। असफलताओं से निराश हुए बिना वे लगातार प्रयासरत रहे और अंततः सफलता प्राप्त की। उन्होंने युवाओं को लक्ष्य निर्धारण और सतत परिश्रम का मंत्र दिया तथा असफलता को सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने अखिल भारतीय विश्नोई महासभा, नई दिल्ली स्थित विश्नोई धर्मशाला संस्थान के सहयोग के लिए आभार जताया और अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रेरणास्रोत पिता श्री हापूराम बेनीवाल को दिया।

कार्यक्रम में 36 कौम के विद्यार्थियों के समक्ष दिनेश बेनीवाल ने मोटिवेशनल भाषण देकर प्रशासनिक सेवा से जुड़ी उपयोगी जानकारी साझा की। कार्यक्रम की शुरुआत मां अमृता देवी सर्किल पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद भव्य जुलूस के साथ उन्हें छात्रावास तक लाया गया। वहां उपस्थित जनसमूह ने साफा, माल्यार्पण और मोमेंटो भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

समारोह में आईपीएस राजेंद्र भादू (नोखा), आईपीएस अविनाश चौधरी (सीकर), और आरएएस संतोष विश्नोई का भी प्रथम बार सांचौर आगमन पर सम्मान किया गया। आईपीएस भादू ने अभिभावकों से बच्चों को अवसर देने की अपील की, जबकि अविनाश चौधरी ने विश्नोई को बधाई देते हुए सांचौरवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, डॉ. फूसा राम, मूलाराम डारा, रामलाल बेनीवाल, डॉ. भूपेंद्र विश्नोई, जगदीश सारण, मनमोहन विश्नोई (जिला सचिव), हरीश पुरोहित, भंवरलाल (सीबीईओ), रुड़ाराम ढाका (अध्यक्ष, अमृतादेवी शिक्षण संस्थान), सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।