जालोर जिले की स्पेशल टीम और पुलिस थाना रानीवाडा ने “ऑपरेशन धरकरभर” के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त और लम्बे समय से फरार चल रहे टॉप-10 वांछित ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किया गया आरोपी प्रकाश कुमार पुत्र मंगलाराम, जाति विश्नोई, निवासी कालुपुरा, राजीवनगर, थाना सांचौर, जिला जालोर का है, जो ₹25,000 के इनाम के साथ फरार चल रहा था।

महंगे शौक पूरे करने के लिए शुरू की तस्करी : प्रकाश कुमार ने अपने माता-पिता का सपना पूरा करने के लिए बीएसटीसी की पढ़ाई शुरू की थी और अध्यापक बनने का लक्ष्य लेकर उदयपुर गया था। लेकिन पढ़ाई के दौरान वह ऐशो-आराम और महंगे शौक पूरे करने के चक्कर में मादक पदार्थों की तस्करी के गोरखधंधे में उतर गया। आरोपी ने अपने काकाई भाई सुरेश कुमार, जो तमिलनाडु में स्टील रेलिंग का काम करता है, के साथ मिलकर चेन्नई में एमडी (नशीला पदार्थ) की सप्लाई शुरू कर दी थी।
चेन्नई से आरोपी को किया गिरफ्तार : पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार, रेंज जोधपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन धरकरभर” के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड़दान रतनू व वृताधिकारी रानीवाडा भवानी सिंह के निकटतम सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस थाना रानीवाडा के थानाधिकारी दीपसिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने तकनीकी सूचना व मुखबिर की सहायता से चेन्नई से आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।