•सरकार ने कुछ दिन पूर्व सांचोर पुलिस अधीक्षक का बालोतरा किया था तबादला, नहीं लगाया नया पुलिस अधीक्षक, अब जालौर एसपी के पास रहेगा अतिरिक्त चार्ज
सांचौर.जालोर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने सांचौर पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार शुभ मुहूर्त में ग्रहण किया। इस दौरान सांचौर के एसपी रहे हरिशंकर सहित जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार पदभार ग्रहण करने के बाद जालौर एसपी ने सांचौर जिले के पश्चिमी क्षेत्र का दौरा कर पाकिस्तान बॉर्डर के समीपवर्ती क्षेत्र को देखा। सांचौर जिले के पश्चिमी क्षेत्र के अंतर्गत खेजड़याली व डूंगरी सहित कई गांव का दौरा कर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
पदभार ग्रहण करने के बाद सांचौर जिले कई थानों का औचक निरीक्षण भी किया। रानीवाड़ा पुलिस थाने का निरीक्षण करने पर पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने रानीवाड़ा थाने का बारीकी से निरीक्षण किया और अपराध की परिस्थितियों पर एएसपी सुरेश मेहरानिया, डीएसपी पदमदान और एसएचओ दीप सिंह से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत करते हुए यादव ने कहा कि इन दिनों साइबर अपराध की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से आग्रह किया कि वे अपने मोबाइल में एप इंस्टॉलेशन के मामले में सावधानी बरतें और लोभ-लालच देने वाली संस्थाओं के एप मोबाइल में इंस्टॉल न करें। यादव ने यह भी कहा कि पुलिस की प्राथमिकता कानून के दायरे में भयमुक्त प्रशासन प्रदान करना है। सांचौर जिले में पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम को और गति देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
जालौर एसपी ज्ञानचंद ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि जिस प्रकार सांचौर में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रूप से संचालित हो रही है। उसको और दृढ़ किया जाएगा एवं अपराध एवं तस्करो के खिलाफ जिस प्रकार से अभियान जारी था। उसी प्रकार से आगे भी जारी रहेगा। “आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय” राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य को धरातल पर चरितार्थ किया जाएगा।
______इन दिनों साइबर अपराध की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है आमजन से आग्रह है कि वे अपने मोबाइल में एप इंस्टॉलेशन के मामले में सावधानी बरतें और लोभ-लालच देने वाली संस्थाओं के एप मोबाइल में इंस्टॉल न करें।
______ज्ञानचंद यादव पुलिस अधीक्षक जालौर सांचौर