सांचौर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से 48 किलो 350 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया। जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया व्यक्ति पहले भी NDPS एक्ट और अन्य धाराओं में 5 मामलों में आरोपित रह चुका है।

ऐसे हुई कार्रवाई : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर आवडदान (RPS) के निर्देशन और वृताधिकारी जयराम मुंडेल के सुपरविजन में थानाधिकारी अमृतलाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 30 अक्टूबर को थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ परिवहन की सूचना मिलने पर टीम ने सरहद सियागांव पुर क्षेत्र में दबिश दी। मौके पर स्विफ्ट कार (MH-02-CV-2019) को रोककर तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान गाड़ी से 18 किलो 350 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही ओमप्रकाश पुत्र गंगाराम विश्नोई (40), निवासी सियागांव पुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 466/2025 धारा 8/15 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

तलाशी के दौरान गाड़ी से 48 किलो 350 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही ओमप्रकाश पुत्र गंगाराम विश्नोई (40), निवासी सियागांव पुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 466/2025 धारा 8/15 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मामले : पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी ओमप्रकाश पर NDPS एक्ट, ठगी, जालसाजी और चोरी के कई पुराने मामले दर्ज हैं। इनमें जोधपुर, जयपुर और बीकानेर जिलों के थानों में दर्ज केस भी शामिल हैं। इनमें से कुछ मामलों में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट पेश की जा चुकी है, जबकि कुछ में परीक्षण (PT) चल रहा है।
अभियान जारी : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर आवडदान ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करें।


