Ndps Act.सांचौर पुलिस ने ऑपरेशन ‘सपोलिया’ के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 8 किलो डोडा पोस्त, 550 ग्राम निर्मित अफीम, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 6100 रुपये नकद जब्त किए गए हैं।
महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार (जोधपुर रेंज) द्वारा जिले के भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के क्रम में जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों, शराब, वांछित अपराधियों और मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवडदान रतनू तथा सहायक पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ के निकट पर्यवेक्षण में विशेष टीमें गठित कर निरंतर दबिश दी जा रही हैं।

इसी अभियान के तहत थाना अधिकारी देवेन्द्रसिंह के नेतृत्व में सांचौर पुलिस टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर डांगरा क्षेत्र में दबिश देकर घेवाराम पुत्र ठाकराराम बिश्नोई उम्र 46 वर्ष निवासी डांगरा, थाना सांचौर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 7.998 किलोग्राम डोडा पोस्त, 550 ग्राम निर्मित अफीम, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा 6100 रुपये नकद बरामद किए गए, जो मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त से अर्जित बताए जा रहे हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने आमजन से अपील की है कि अवैध मादक पदार्थों को लेकर किसी भी प्रकार की कोई सूचना हो तो पुलिस को अवश्य दें, आपकी दी गई सूचना एवं नाम गुप्त रखा जाएगा।