मीडिया से प्रभारी मंत्री के के विश्नोई बोले; सांचौर जिला रहेगा या नहीं उचित समय पर बताऊंगा, राठौड़ ने कहा गहलोत राज में बने जिलों पर फैसला ले चुके, बस घोषणा बाकी
नेशनल हाईवे 68 पर करीब 365 करोड़ रुपए से बन रहे एलिवेटेड पुल निर्माण को लेकर व्यापारियों व शहरवासियों ने जताया असंतोष तो प्रभारी मंत्री के के बिश्नोई ने उच्च अधिकारियों को फोन पर लगाई लताड़ व 48 घंटों में रोड़ का कार्य तेज गति से करने के दिए निर्देश।
देवनारायण छात्रा प्रोत्साहन स्कूटी योजना के तहत 135 छात्रों को स्कूटी वितरण की गई। 75 नवयुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र के साथ वेलकम किट तथा निशुल्क पीसी टेबलेट वितरण योजना के तहत कक्षा 8, 10, 12 के प्रतिभा छात्राओं को 390 टेबलेट का भी वितरण किया गया।
राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा.. गहलोत राज में बने जिलों पर फैसला ले चुके, बस घोषणा बाकी।
सांचौर.प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर सांचोर जिला मुख्यालय पर आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रमों का शुभारंभ जिला मुख्यालय सांचौर पर हुआ। जिसमें सांचोर जिले के प्रभारी मंत्री के के विश्नोई और प्रभारी सचिव शैली किशनानी ने भाग लिया। प्रभारी मंत्री के के बिश्नोई सांचोर पहुँचने पर जिला कलेक्टर शक्तिसिंह राठौड़ ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर सांचौर जिले की प्रभारी मंत्री के के बिश्नोई, प्रभारी सचिव शैली किशनानी, जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़, अधिकारीगण एवं जिले के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
प्रथम दिवस का मुख्य आकर्षण युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव रहा। जिसका आयोजन पंचायत समिति सभागार में हुआ। इसके तहत राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को लाभ स्थानांतरण व सरकारी सेवा में नव चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जिले में कालीबाई भील स्कूटी योजना तथा देवनारायण छात्रा प्रोत्साहन स्कूटी योजना के तहत 135 छात्रों को स्कूटी वितरण की गई। 75 नवयुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र के साथ वेलकम किट तथा निशुल्क पीसी टेबलेट वितरण योजना के तहत कक्षा 8, 10, 12 के प्रतिभा छात्राओं को 390 टेबलेट का भी वितरण किया गया।
साथी वोकेशनल शिक्षा के 560 किट व 4785 साइकिल लाभ का स्थानांतरण हुआ। कार्यक्रम के पश्चात प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन तथा जिला विकास पुस्तिका एवं सुजस विशेषांक का विमोचन किया।प्रदर्शनी में सभी विभागों ने अपने एक वर्ष के कार्यों एवं उपलब्धियां को पेश किया। साथ ही सांचौर पंच गौरव इसबगोल, वॉलीबॉल, जीरा मसाला एवं रणखार डेस्टिनेशन का भी शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने रन फॉर विकसित राजस्थान कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं स्वयं दौड़ में शामिल होकर जिला कलेक्टर कार्यालय से स्मृति वन तक जाकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
दिन के अंत में मंत्री के के विश्नोई ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां एवं विकास कार्यों का ब्यौरा दिया एवं संकल्प व्यक्त किया गया कि समाज की अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के कल्याण के लिए वर्तमान सरकार कृत संकल्प है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंत्री के के बिश्नोई ने सांचौर जिले की विभिन्न समस्याओं जैसे नर्मदा का पानी अंतिम टेल तक पहुंचना, टूटी हुई सड़के, खाली पद को जल्द भरना, राइजिंग राजस्थान से सांचौर जिले को फायदा सवालों के जवाब में कई अधिकारियों को मौके पर से कॉल करके समस्या को निस्तारण के निर्देश दिए गए।