अपराधजालौरजैसलमेरजोधपुरदेशपुलिसबाड़मेरबिजनेसभीनमालराजस्थानसांचौरहादसा

विद्युत विभाग की लापरवाही या ठेकेदार की….विद्युत कार्य कर रहा मजदूर की मौत, शटडाउन के बावजूद कैसे आया करंट?

•मृतक की मां दांतिया ग्राम पंचायत की है वर्तमान सरपंच लेकिन सूचना के बाद रो-रो कर हुई बेहोश

•मृतक की कुछ वर्ष पहले हुई थी शादी जिसकी एकमात्र 2 वर्ष की है बेटी

•विद्युत को लेकर सांचौर शहर में ऐसे हादसे पहले भी हो चुके हैं

सांचोर.सांचोर शहर के एक निजी कॉलोनी में इलेवन लाइन के एक पोल पर कार्य कर रहे एक मजदूर की शटडाउन लेने के बावजूद करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद में पोल के नीचे खड़े हेल्परों ने विद्युत आपूर्ति बंद करवा कर युवक के शव को नीचे उतारा और सांचोर के राजकीय मोर्चरी में रखवाया गया।

मृतक कमलेश कुमार (25) पुत्र पताराम जाति कोली निवासी वांक

जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश कुमार (25) पुत्र पताराम जाति कोली निवासी वांक सांचौर सिटी में एक निजी कॉलोनी में इलेवन लाइन के पोल पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान पोल पर कार्य करते वक्त अचानक करंट लगने से उसकी पोल पर ही मौत हो गई। मौत के बाद बॉडी पोल के ऊपर ही अटक कर लटक गई।इस घटना के बाद में पूरे मामले को लेकर जब जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि मृतक पोल पर चढ़ने से पूर्व शटडाउन लिया गया था। लेकिन जब उसने पोल पर लाइन के हाथ लगाया तो वह करंट की चपेट में आ गया। ऐसे में बड़ा सवाल है कि अगर शट डाउन ले लिया गया था तो उसके बावजूद करंट कैसे आया। ऐसे में परिजनों के द्वारा दी गई रिपोर्ट पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हैं।

मृतक कमलेश कुमार विद्युत विभाग में निजी ठेकेदार के यहां करता था मजबूरी

बिजली के खंभे पर चढ़ने से पहले क्या कहता है नियम

पहला नियम__विद्युत विभाग में काम करने वाले कर्मचारी बिजली के खंबे पर चढ़ने से पहले लाइन बंद कर के मैन स्विच बॉक्स को ताला लगा कर चाबी अपने पास रख लेते है ताकि कोई दुर्घटना ना हो लेकीन ऐसा यहा पर नहीं हुआ।

दुसरा नियम___खभे के ऊपर रखरखाव के लिए चढ़ते समय कर्मचारी को पुरे किट में होना चाहिए जैसे कि हाथ में रबर के दस्ताने और पैर पर जूते गाइड लाइन के अनुसार डालने होते है। फिर किसी सीडी की मदद से खंभे के ऊपर चढ़ना होता है।

ऐसे दर्जनों नियम बने हुए हैं लेकिन विद्युत कर्मी इन नियमों को ताक पर रखकर कार्य करता है जिससे ऐसे हादसे हो जाते हैं। संबंधित विभाग जिम्मेदारी से अपना पल्ला झाड़ देता है। और भुगत्तता है गरीब परिवार।

मृतक कमलेश कुमार की कुछ वर्ष पहले की हुई थी शादी

____विद्युत लाइन के रखरखाव को लेकर शटडाउन लिया गया था लेकिन उसके बावजूद युवक को करंट कैसे आया उसकी जांच की जा रही हैं, हो सकता है कि जनरेटर से वापस करंट का प्रवाह लाइन में हो गया हो।

———- केवाराम चौधरी, सिटी जेईएन सांचोर

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!