Sanchore News: ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा, सांचौर में पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम के चौथे दिन के प्रारम्भ प्रथम सत्र में आकड़ों का संग्रह व अर्थापन पर व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्यअतिथि डॉ. बबिता सोलंकी, प्राचार्य निर्मल टी.टी. कॉलेज मुण्डेरी झालावाड़ की अध्यक्षता, मुख्यवक्ता डॉ. गोविन्द सिंह, सहायक आचार्य भूगोल जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, प्रो. युधिष्ठिर, राव लाल सिंह कॉलेज एजूकेशन गुरुग्राम, हरियाणा, डॉ. अनिता बैरवाल, प्राचार्य मेजर बिहारीलाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजूकेशन बिलासपुर, हरियाणा, महाविद्यालय निदेशक डॉ. भागीरथ बिश्नोई एवं कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. सुनीता उपस्थित रहे।

इस दौरान सहायक आचार्य डॉ. गोविन्द सिंह राजपुरोहित ने आकड़ों का संग्रह व अर्थीपन प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि इस किसी भी शोध अध्ययन या व्यवसायिक निर्णय लेने में आकड़ों का संग्रह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। जिससे सीधे डेटा संग्रह करना, संग्रहीत डेटा का उपयोग कैसे करना संयोजन आदि शामिल रहा। कार्यक्रम समवन्यक डॉ. सुनीता ने मुख्यवक्ताओं का परिचय देते हुए उनके अनुभवों को साझा किया। प्रथम सत्र कि मुख्यअतिथि डॉ. बबिता सोलंकी ने कहा कि नवाचार से न केवल शिक्षण और शोध संबंधी नवीतम जानकारी देना, बल्कि एक सुरक्षित एवं संरचित वातारण में इसे अंजाम देना भी है।

द्वितीय सत्र में रिसोर्स पर्सन प्रो. युधिष्ठिर ने कक्षा कक्ष प्रबंधन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक शिक्षक को कक्षा में समय प्रबंधन, अनुशासन, आत्मविश्वास के साथ परदर्शित होकर सभी बच्चो के साथ न्याय संगत होना आवश्यक है। द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डॉ. अनिता बैरवाल ने कहा कि अभिप्रेरणा के द्वारा कक्षा में बाधाओं को कम की जा सकती है, तथा इस तरह के संकाय विकास कार्यक्रम से शिक्षकों के व्यावसायिक गुणो में वृद्धि करने में सहायक सिंद्ध होता है। निदेशक डॉ. भागीरथ विश्नोई ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, मुख्यवक्ताओं व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक आचार्य लालाराम व कौशल्या उब्बा ने किया।

कार्यक्रम के प्रतिभागी डॉ. सत्येन्द्र उब्बा, महेन्द्र गिरी, डॉ. धर्माराम सहारण, डॉ. मधु चौधरी, गणपतलाल, सुरेश कुमार, नारायणसिंह, रमेश कुमार, राकेश कुमार, अंकित शर्मा, भजनलाल, लोकेश कुमार, शैतान मोदी, ओमप्रकाश, श्रवण, नरेन्द्र कुमार, पायल, रेणुका, सीमा, कविता, उर्मिला आदि एवं समस्त स्टाफ सदस्य और प्रतिभागी फेकल्टी मेम्बर उपस्थित रहें।
