महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार, रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार रेंज स्तर पर चलाए जा रहे विशेष अभियान भौकाल के अंतर्गत मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों और वांछित अपराधियों के विरुद्ध सघन कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जालोर जिले में स्थायी वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के नेतृत्व में विशेष कार्रवाई अमल में लाई गई।

अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर आवड़दान रतनू तथा सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत सांचौर काम्बले शरण गोपीनाथ (आईपीएस) के निकटतम सुपरविजन में थाना झाब के थानाधिकारी अरूण कुमार के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। टीम द्वारा स्थायी वारण्टी पारसाराम उर्फ उत्तम कुमार पुत्र मसराराम जाति मेघवाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी चौरा, थाना झाब, को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वर्षभर से फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध बलात्कार, अपहरण व प्राण घातक सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था।