Property freeze: जालोर जिले में पुलिस अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में भीनमाल पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त हार्डकोर अपराधी तस्कर भजनलाल विश्नोई की संपत्ति को फ्रीज करने की बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, पुलिस ने चारणियों की ढाणी, पुनासा निवासी भजनलाल की करीब एक करोड़ की संपत्ति को फ्रीज किया है। जिसमें तीन मंजिला आलीशान मकान और कृषि भूमि शामिल है। पुलिस के मुताबिक यह संपत्ति अवैध मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित की गई थी, जिसे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के सक्षम प्राधिकरण के आदेश पर फ्रीज किया गया।

तीन मंजिला मकान व कृषि भूमि को किया फ्रिज : पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने आरोपी भजनलाल की अवैध संपत्ति की जांच कर उसे चिन्हित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा व वृताधिकारी अन्नराजसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी भजनलाल विश्नोई के खसरा नंबर 515 व 517 स्थित तीन मंजिला आवासीय मकान जिसकी कीमत 58.58 लाख रुपए आंकी गई है और उसके पिता केसाराम के नाम 4.90 हेक्टेयर में से 1.63 हेक्टेयर कृषि भूमि को फ्रीज किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में लिप्त अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस द्वारा आरोपी भजनलाल की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ (1) के तहत इस्तगासा तैयार कर सक्षम प्राधिकरण एवं प्रशासक, एनडीपीएस अधिनियम, नई दिल्ली को भेजा गया था। जिस पर सक्षम प्राधिकरण ने सुनवाई करते हुए 28 फरवरी 2025 को आदेश जारी कर आरोपी की संपत्ति को फ्रीज करने के निर्देश दिए।

भीनमाल पुलिस के अनुसार आरोपी भजनलाल विश्नोई एक हार्डकोर अपराधी है, जिस पर एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कुल 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2019 में भजनलाल 258 किलो डोडा पोस्त की तस्करी के मामले में पकड़ा गया था। फिलहाल वह न्यायिक अभिरक्षा में है।
