सांचौर में एग्रो फूड पार्क को भी मंजूरी मिली। जाजूसन गांव में 33/11 केवी जीएसएस की स्वीकृति दी गई।
सांचौर-रानीवाड़ा-मंडार-आबू रोड 107 किमी स्टेट हाईवे के डीपीआर कार्य को भी मंजूरी दी गई।
budget 2025 : राजस्थान बजट 2024-25 में सांचौर विधानसभा को करोड़ों की सौगात मिली। विधायक जीवाराम चौधरी ने बताया कि सरकार ने सांचौर के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। पूर्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी को सौंपे गए मांग पत्र में शामिल कई प्रस्तावों को बजट में मंजूरी दी गई।
सांचौर मुख्यालय पर फिर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय स्वीकृत हुआ। नगर परिषद की बैठक में शहर के लिए सीवरेज लाइन की मांग की गई थी, जिसे सरकार ने मंजूरी दी। इससे सफाई व्यवस्था बेहतर होगी। बस स्टैंड की जर्जर हालत को देखते हुए उसके नवीनीकरण की स्वीकृति मिली। पशु चिकित्सालय को बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया। युवाओं की मांग पर खेल स्टेडियम को मंजूरी दी गई। कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए छात्रावास स्वीकृत हुआ।
सड़कों के लिए 10 करोड़ की मंजूरी : राज्य सरकार ने सांचौर क्षेत्र में नई सड़कों के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। इनमें भाटकी से गुजरात बॉर्डर तक 4.5 किमी सड़क के लिए 2.80 करोड़, गुड़ा हेमा से बाड़मेर सीमा तक 6 किमी सड़क के लिए 3 करोड़, विरोल से गुजरात बॉर्डर तक 3.5 किमी सड़क के लिए 1.40 करोड़, सीलू से नारोली गुजरात बॉर्डर तक 3.5 किमी सड़क के लिए 1.40 करोड़, हरियाली से अरनाय तक 4.5 किमी सड़क के लिए 1.60 करोड़ और गोलासन ऊकाजी की ढाणी से गुजरात बॉर्डर तक 4.5 किमी सड़क के लिए 1.80 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए।
इनका कहना….’हर घर खुशहाली’ की संकल्पना को साकार करते हुए ग़रीबों, किसानों, युवाओं एवं महिलाओं के समग्र उत्थान हेतु समर्पित ऐतिहासिक बजट 2025-26 में सांचौर को करोड़ों की सौगात के लिए माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी का हार्दिक आभार
___जीवाराम चौधरी विधायक, सांचौर