NDPS ACT सांचौर के सहायक पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में सांचौर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी हैं। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रूकवाकर तलाशी ली तो यूवक के कब्जे से करीब 100 ग्राम अवैध स्मेक बरामद की गई। साथ ही आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पूछताछ में उसने स्मेक के खरीद फरोख्त को लेकर कई राज उगले हैं, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जब्त स्मेक की बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपये : सांचौर पुलिस के द्वारा जब्त की गई स्मेक की बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपये हैं। सांचौर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने हाड़ेचा रोड़ पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक हाड़ेचा से सांचौर की ओर आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रूकवाकर पुलिस के द्वारा तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के जेब से पुलिस ने करीब 100 ग्राम अवैध स्मेक बरामद की। उसके बाद में पुलिस ने आरोपी जयराम पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई निवासी गोमी चितलवाना को गिरफ्तार किया। साथ ही मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

स्मेक के खरीद फरोख्त को लेकर हुआ खुलासा : पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मेक दशरथ पुत्र देवीसिंह राजपुरोहित निवासी आमली के कहने पर मोहम्मद अली से खरीदकर दशरथ को देना बताया। उसने यह भी बताया कि यह स्मेक दशरथ को पहुँचानी होती थी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।